सिलेंडर ब्लास्ट का दर्दनाक मंजर, मलबे में अपनों को ढूंढते रहे लोग

वीडियो डेस्क। उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में मंगलवार रात सिलेंडर फटने से हुए भीषण हादसे में 4 बच्चों सहित 8 लोगों की मौत हो गई। हादसे में 7 लोग घायल हैं। घटना के बाद मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर शोक जताया है। सिलेंडर में ब्लास्ट से दो मंजिला मकान भरभराकर गिर पड़ा था। 

/ Updated: Jun 02 2021, 12:39 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में मंगलवार रात सिलेंडर फटने से हुए भीषण हादसे में 4 बच्चों सहित 8 लोगों की मौत हो गई। हादसे में 7 लोग घायल हैं। घटना के बाद मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर शोक जताया है। सिलेंडर में ब्लास्ट से दो मंजिला मकान भरभराकर गिर पड़ा था। हादसा इतना भीषण था कि पड़ोसी का घर भी जमींदोज हो गया। हादसा तरबगंज के टिकरी इलाके में हुआ। बताया जा हा रहा रात करीब 11 बजे खाना बन रहा था तभी अचानक सिलेंडर फट गया । लोगों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कराया। मामले की गंभीरता को समझते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। योगी ने मामले की जांच के आदेश भी दिए हैं। मरने वालों में निसार अहमद सन ऑफ नूर उल हसन 35 वर्ष, शमशाद सन ऑफ नुरुल हसन 28, साइकिन निशा वाइफ ऑफ निसार अहमद 35,रुबीना बानो डॉटर आफ नूर उल हसन 32, मोहम्मद शोएब सन ऑफ आरिफ 2 वर्ष, मेराज सन ऑफ इरशाद 11 वर्ष, नूरी सबा डॉटर ऑफ निसार अहमद 12 वर्ष और शहजाद अहमद सन ऑफ निसार 14 वर्ष हैं।