नेहा राठौर के 'यूपी में का बा…' गाने का कजली गायिका ने दिया जवाब, कहा- 'यूपी खुशहाल बा, ना कौनउ बवाल बा'

उन्होंने बताया कि पांच साल में योगी आदित्यनाथ की सरकार ने बेहतर काम किया है। कलाकार किसी पार्टी के नहीं होते। जो अच्छा काम करेगा उसका गुणगान किया जायेगा। अच्छे को अच्छा कहना ही चाहिए। जो भी अच्छा काम करेगा उसके लिए गीत गाया जायेगा। 

/ Updated: Jan 24 2022, 12:46 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव कलाकारों के वर्चुअल जवाबी अंदाज में रोचक होता जा रहा है। नेहा सिंह राठौर के प्रश्न यूपी में का बा का जवाब लोकप्रिय कजली गायिका अजिता श्रीवास्तव ने अपने अंदाज में दिया है। बिहार के कैमूर की रहने वाली नेहा सिंह राठौर ने यूपी की आबो हवा से दूर रह कर प्रश्न खड़ा किया था। जिसका जवाब अध्यापिका पद से सेवा निवृत उत्तर प्रदेश के मीरजापुर में रहने वाली सुविख्यात और राज्यपाल से सम्मानित कजली गायिका अजिता श्रीवास्तव ने दिया है। उन्होंने बताया कि पांच साल में योगी आदित्यनाथ की सरकार ने बेहतर काम किया है। कलाकार किसी पार्टी के नहीं होते। जो अच्छा काम करेगा उसका गुणगान किया जायेगा। अच्छे को अच्छा कहना ही चाहिए। जो भी अच्छा काम करेगा उसके लिए गीत गाया जायेगा।