काशी पहुंचे PM मोदी का हुआ भव्य स्वागत, सड़कों पर दिखा लोगों का हुजूम, देखें वीडियो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बूथ विजय सम्मेलन में शामिल होने के लिए वाराणसी पहुँच चुके हैं। पुलिस लाइन से सीधे उनका काफिला सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय के खेल मैदान पर पहुंचा, जहां प्रधानमंत्री बूथ कार्यकर्ताओं के बीच गोल्फ कार्ट से घूमकर उनका अभिवादन किया। उनका यह अभिवादन एक तरह के रोड शो का भान करवा रहा था।
वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बूथ विजय सम्मेलन में शामिल होने के लिए वाराणसी पहुँच चुके हैं। पुलिस लाइन से सीधे उनका काफिला सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय के खेल मैदान पर पहुंचा, जहां प्रधानमंत्री बूथ कार्यकर्ताओं के बीच गोल्फ कार्ट से घूमकर उनका अभिवादन किया। उनका यह अभिवादन एक तरह के रोड शो का भान करवा रहा था। इसके पहले उनका उड़नखटोला तय समय पर पुलिस लाइन मैदान पर पहुंचा, जहाँ भाजपा पदाधिकारियों और प्रत्याशियों ने उनका स्वागत किया। इसके बाद उनका काफिला सीधे सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय के खेल मैदान पर पहुंचा, जहां पहुँचने पर प्रधानमंत्री सबसे पहले गोल्फ कार्ट पर सवार हुए और पूरे सभा स्थल में मौजूद बूथ के पदाधिकारियों का अभिवादन किया।
बूथ विजय सम्मेलन से संवाद करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय पहुंचे तो कार्यकर्ताओं का उत्साह चरम पर पहुंच गया। पीएम ने हर हर महादेव के जयघोष से अपने भाषण की शुरुआत कर भोजपूरी में काशीवासियों का प्रणाम कर उनका अभिनंदन किया।
बनारस पर हमें नाज हौ..बनारस के लोगन पर हमे भरोसा हौ
पीएम ने भोजपूरी में अपना भाषण जारी रखते हुए कहा बनारस पर हमें नाज हौ.. और बनारस के लोगन पर हमे भरोसा हौ..। पीएम ने कहा जैसे आप लोगन ने 2014 में पराक्रम दिलइला..17 और 19 में साथ देला वैसे ही 22 में भी फतेह दिलइबा...। पीएम ने कहा काशी और अयोध्या में विकास का धारा तब ही आगे बढी जब प्रदेश में दोबारा भाजपा का प्रचंड बहुमत से सरकार आई।
पार्टी ने मुझे बनारस भेजा और मैं बनारस को ही होकर रह गया
पीएम ने कहा दो बातें मेरे दिल को छू गई, पहली तो इस सम्मेलन का नाम आपने बूथ विजय सम्मेलन रखा है। दूसरा मुझे मेरे प्राण प्रिय कार्यकर्ताओं के दर्शन का मौका दिया। पीएम ने कहा इस बार हम बूथ भी जीतेंगे और फुल स्कोर भी करेंगे। भाजपा का कार्यकर्ता आखिरी दिन तक आराम नहीं करता। पीएम ने कहा कि 2014 में पार्टी ने मुझे बनारस भेजा और मैं बनारस को ही होकर रह गया। मां गंगा और बाबा विश्वनाथ के धाम में बैठने का लाभ जो मुझे मिला वो पार्टी ने ही दिया है।
डोमराजा को किया याद...
पीएम ने डोमराजा जगदीश चौधरी को याद करते हुए कहा कि आज मुझे उनकी कमी भी महसूस हो रही है। वो मुझपर इतना स्नेह दिखाते थें कि मैं अभिभूत हो जाता था। आज जो दुलार और प्यार मुझे काशी के घर घर और पूर्वांचल में मिल रहा है, य़े आप सब कार्यकर्ताओं के मेहनत का ही फल है। मेरे अनुपस्थिति में आप कार्यकर्ता ही सब संभालते हैं। लोगों का मुझपर जो भरोसा है उसका श्रेय कार्यकर्ताओं को ही जाता है।