यूपी की उम्मीद:गंगा की सैर कराने वाले नाविक ने कही बड़ी बात, 'योगी सरकार के आने से पहले यूपी में डर कर जीते थे'

नाविक ने कहा कोरोना के बाद रोजगार में काफी दिक्कत हुई थी, लेकिन जनवरी के बाद से बड़ी संख्या में श्रद्धालु बनारस आ रहे है। हमें मुनाफा हो रहा, नागरिकों के मन में अगर योगी सरकार आती है। हमारे वोट को और सुंदरीकरण करने के लिए आसानी से लोन दें। उन्होने यह भी कहा कि अगर हम एक दिन का सीएम बनेंगे तो हम सो जाएंगे क्योंकि हमें तो विश्वास ही नहीं होगा हमारा किडनी फेल हो जाएगा।
 

/ Updated: Mar 04 2022, 12:40 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वाराणसी: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का आगाज हो चुका है और जनता अपने मन की बात और जनता के मन में उन तमाम मुद्दे हैं। जिसको लेकर वह राजनीतिक पार्टियों को वोट देने जाएगी। इसी क्रम में आज हमने काशी के नाविक से बात की, नाविक ने कहा कि मौजूदा सरकार ने हमारे लिए बहुत कुछ किया। हमारे नागरिकों का लाइसेंस जारी किया। अब हम सीएनजी युक्त मोटर बोट आराम से गंगा में चला सकते हैं। पिछली सरकारों ने तो हमारे ऊपर काला कानून लगा दिया था।  हम मोटर बोर्ड नहीं चला सकते थे। वही, नाविक ने कहा कि पिछली सरकार ने राजघाट से रामनगर तक डैम घोषित कर दिया था।

नाविक ने कहा कोरोना के बाद रोजगार में काफी दिक्कत हुई थी, लेकिन जनवरी के बाद से बड़ी संख्या में श्रद्धालु बनारस आ रहे है। हमें मुनाफा हो रहा, नागरिकों के मन में अगर योगी सरकार आती है। हमारे वोट को और सुंदरीकरण करने के लिए आसानी से लोन दें। उन्होने यह भी कहा कि अगर हम एक दिन का सीएम बनेंगे तो हम सो जाएंगे क्योंकि हमें तो विश्वास ही नहीं होगा हमारा किडनी फेल हो जाएगा।
यूपी की उम्मीद: योगी सरकार से खुश हैं यूपी के किन्नर, कहा- 'मोदी और योगी ने दी अलग पहचान'