CM योगी के बयान के बचाव में आई संत समिति, महामंत्री स्वामी जितेन्द्रानंद ने कहा- 'हम स्वागत करते हैं'

स्वामी जितेंद्र ने कहा कि उत्तर प्रदेश में व्यक्ति इसलिए सुरक्षित है कि हिंदू बहुसंख्यक है। अखिल भारतीय संत समिति मुख्यमंत्री के इस बयान का समर्थन ही नहीं बल्कि स्वागत भी करता है। इस बयान का पूरे विश्व के धरातल पर मानवीय दृष्टिकोण से यही कठोर सच्चाई है। 

/ Updated: Jan 25 2022, 12:07 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वाराणसी: सीएम योगी आदित्यनाथ के एक बयान तूल पकड़ने लगा हैं। सीएम योगी ने कहा कि "उत्तर प्रदेश में हर व्यक्ति सुरक्षित इसीलिए है कि यह हिंदू बाहुल्य राज्य है। हिंदू किसी जाति या महजब नहीं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक पहचान है। हिंदू आबादी ही प्रदेश की सुरक्षा की गारंटी है। मुख्यमंत्री के इस बयान के बाद साधु समाज उनके समर्थन में खड़े हो गए हैं बनारस में अखिल भारतीय संत समिति के महामंत्री स्वामी जितेंद्र नंद सरस्वती ने सीएम योगी के बयान का समर्थन किया है।

स्वामी जितेंद्र ने कहा कि उत्तर प्रदेश में व्यक्ति इसलिए सुरक्षित है कि हिंदू बहुसंख्यक है। अखिल भारतीय संत समिति मुख्यमंत्री के इस बयान का समर्थन ही नहीं बल्कि स्वागत भी करता है। इस बयान का पूरे विश्व के धरातल पर मानवीय दृष्टिकोण से यही कठोर सच्चाई है। साथ ही कहा कि हिंदुस्तान के उसी भाग से अलगाववाद से लेकर आतंकवाद और भ्रष्टाचार की बातें उठीं जहां पर हिंदू बहुसंख्यक नहीं है। अथवा जहां पर मुसलमान 25 प्रतिशत से ऊपर की आबादी में पहुंचता चला गया, वहीं पर आतंकवाद फल-फूल रहा है। वहीं से बातें उठी हैं। यह बात सत्य ही नहीं बल्कि स्वीकार भी करनी चाहिए कि उत्तर प्रदेश में सुरक्षा की गारंटी हिंदू ही हैं। अन्यथा कश्मीर, पंजाब अथवा पूर्वोत्तर के राज्यों में जिस तरह की बदतर स्थितियां बनी हुई थीं और अभी भी एक हद तक बनी हुई हैं क्या उसे हम स्वीकार कर सकते हैं। इसलिए योगी आदित्यनाथ ने आइना दिखाया है। वह लोगों को घबराना नहीं चाहिए। बल्कि सत्य को स्वीकार करना चाहिए।

Read more Articles on