यूपी सरकार के मंत्री के भाई की गाड़ी पर हुआ पथराव, मंत्री का आरोप- 'समाजवादी नेता करा रहे हमला'

उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री बीजेपी प्रत्याशी उपेंद्र तिवारी के बड़े भाई दिनेश तिवारी पर जानलेवा हमला किया गया। उनकी गाड़ी पर जमकर पथराव भी हुआ है। इसके साथ-साथ गाड़ी के शीशे भी तोड़ दिए गये। वहीं, गाड़ी में बैठे मंत्री के भाई को बाहर निकाल कर लाठी-डंडों से भी पीटा गया।

Share this Video

बलियाः उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री बीजेपी प्रत्याशी उपेंद्र तिवारी के बड़े भाई दिनेश तिवारी पर जानलेवा हमला किया गया। उनकी गाड़ी पर जमकर पथराव भी हुआ है। इसके साथ-साथ गाड़ी के शीशे भी तोड़ दिए गये। वहीं, गाड़ी में बैठे मंत्री के भाई को बाहर निकाल कर लाठी-डंडों से भी पीटा गया। घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर फरार हो गए। बता दें, यह घटना फेफना के सागरपाली के पास नगीना नगर की है। जानकारी मिली है कि देर शाम सपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा प्रत्याशी मंत्री उपेंद्र तिवारी के समर्थकों पर हमला भी बोला।

इस हमले में भाजपा के कई कार्यकर्ता घायल हुए हैं। मंत्री उपेंद्र तिवारी के बड़े भाई दिनेश तिवारी को भी काफी चोटें आईं हैं। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि फेफना के उपेंद्र तिवारी के बडे़ भाई लोगों से डोर टू डोर प्रचार कर वोट मांग रहे थे। वहीं, कुछ दूरी पर वाहन खड़ा था, जिसमें कुछ लोग बैठे हुए थे।

Related Video