राम मंदिर की तर्ज पर विकसित हो रहा है अयोध्या का रेलवे स्टेशन, देखें वीडियो

निर्माण एजेंसी राइट्स के ज्वाइंट जनरल मैनेजर अनिल कुमार जौहरी के मुताबिक रेलवे स्टेशन का बाहरी मॉडल राम मंदिर की तरह दिखे। लिहाजा चार पिरामिड, एक मुकुट और दो शिखर बनाए जा रहे हैं। इसी के साथ ही पूरे स्टेशन परिसर की बाहरी दीवार पर राम मंदिर में लगने वाले राजस्थान के बंशीपहाड़पुर के गुलाबी पत्थर लगाए जा रहे हैं।

/ Updated: Jan 17 2022, 07:33 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

अयोध्या: राम मंदिर निर्माण शुरू होने के साथ केंद्र व प्रदेश सरकार से भव्य व नव्य अयोध्या के नव निर्माण में निर्माणाधीन अंतर्राष्ट्रीय अयोध्या रेलवे स्टेशन में श्रद्धालुओं व पर्यटकों को विकास की झांकी दिखेगी। राम मंदिर मॉडल और एयरपोर्ट की तर्ज पर बन रहे अंतर्राष्ट्रीय अयोध्या रेलवे स्टेशन का काम जल्द पूरा हो जाएगा। अंतर्राष्ट्रीय अयोध्या रेलवे स्टेशन का स्ट्रक्चर लगभग खड़ा हो चुका है। अब इसमें फिनिशिंग का कार्य किया जा रहा है। निर्माण एजेंसी राइट्स के अधिकारी का दावा है कि अगर सब कुछ ठीक रहा तो दो माह में काम कंप्लीट कर रेलवे को हैंडओवर कर दिया जाएगा।
 
राम मंदिर के समान दिखेगा स्टेशन का लुक, दीवारों पर लगाए जा रहे गुलाबी पत्थर
निर्माण एजेंसी राइट्स के ज्वाइंट जनरल मैनेजर अनिल कुमार जौहरी के मुताबिक रेलवे स्टेशन का बाहरी मॉडल राम मंदिर की तरह दिखे। लिहाजा चार पिरामिड, एक मुकुट और दो शिखर बनाए जा रहे हैं। इसी के साथ ही पूरे स्टेशन परिसर की बाहरी दीवार पर राम मंदिर में लगने वाले राजस्थान के बंशीपहाड़पुर के गुलाबी पत्थर लगाए जा रहे हैं।