नए चहरों को टिकट बांटने पर भड़के BJP कार्यकर्ता, जमकर किया विरोध प्रदर्शन

यूपी के मेरठ जिले में बीजेपी की ओर से उतारे गए ऐसे ही एक नए प्रत्याशी का जमकर विरोध होना शुरू हो गया है। सोमवार को भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मेरठ क्षेत्रीय कार्यालय पर पहुंचकर नारेबाजी शुरू कर दी। कार्यकर्ता अपने क्षेत्र के बाहर के उम्मीदवार को टिकट देने का विरोध कर रहे हैं। बता दें कि बीजेपी के क्षेत्रीय कार्यालय पर मेरठ के सिवालखास विधानसभा से उम्मीदवार मनिंदर पाल सिंह को टिकट दिया गया है, जिसे लेकर कार्यकर्ताओं में आक्रोश है।

/ Updated: Jan 17 2022, 04:02 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

मेरठ: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दलों की ओर से तेजी के साथ प्रत्याशियों की सूची जारी की जा रही है। जिसमें पार्टियों की ओर से कई नए चेहरे शामिल किए गए तो कहीं पुराने चेहरों से किनारा किया गया। ऐसा ही कुछ हाल ही में बीजेपी की ओर से जारी की गई प्रत्याशियों की पहली सूची में देखने को मिला। जिसमें 21 विधायकों से किनारा करते हुए बीजेपी ने नए चेहरों को टिकट सौप दिया। यूपी के मेरठ जिले में बीजेपी की ओर से उतारे गए ऐसे ही एक नए प्रत्याशी का जमकर विरोध होना शुरू हो गया है। सोमवार को भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मेरठ क्षेत्रीय कार्यालय पर पहुंचकर नारेबाजी शुरू कर दी। कार्यकर्ता अपने क्षेत्र के बाहर के उम्मीदवार को टिकट देने का विरोध कर रहे हैं। बता दें कि बीजेपी के क्षेत्रीय कार्यालय पर मेरठ के सिवालखास विधानसभा से उम्मीदवार मनिंदर पाल सिंह को टिकट दिया गया है, जिसे लेकर कार्यकर्ताओं में आक्रोश है।