अखिलेश यादव ने लिया अन्न संकल्प, किसानों के लिए बड़े ऐलान

सपा नेता ने कहा कि  सपा अपने घोषणापत्र में सभी फसलों के लिए एमएसपी और गन्ना किसानों को 15 दिन में भुगतान सुनिश्चित करेंगे। 300 यूनिट फ्री बिजली देने का संकल्प पूरा करेंगे। ब्याज मुक्त लोन और बीमा भी किसानों को देंगे इसको हम कैसे करेंगे, इसकी पूरी जानकारी हम घोषणापत्र में देंगे। अखिलेश ने कहा कि भाजपा द्वारा घोषणा पत्र घोषित किए जाने के सपा अपना घोषणा पत्र जारी करेगी।

/ Updated: Jan 17 2022, 05:32 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने ऐलान किया है कि सभी किसानों को सिंचाई के मुफ्त बिजली और ब्याज मुक्त लोन दिया जाएगा। राजधानी लखनऊ में एक प्रेस वार्ता के दौरान पूर्व सीएम ने कहा कि किसानों के लिए बीमा और पेंशन का भी इंतजाम किया जाएगा। इस एलान से पहले अखिलेश ने अन्न (गेंहूं और चावल) हाथ में लेकर संकल्प लेकर बीजेपी को हटाने की किसानों से अपील की.उन्होंने कहा- 'हम सभी संकल्प लेते हैं कि किसानों पर अन्याय करने वालों को हराएंगे और हटाएंगे।'

सपा नेता ने कहा कि  सपा अपने घोषणापत्र में सभी फसलों के लिए एमएसपी और गन्ना किसानों को 15 दिन में भुगतान सुनिश्चित करेंगे। 300 यूनिट फ्री बिजली देने का संकल्प पूरा करेंगे। ब्याज मुक्त लोन और बीमा भी किसानों को देंगे इसको हम कैसे करेंगे, इसकी पूरी जानकारी हम घोषणापत्र में देंगे। अखिलेश ने कहा कि भाजपा द्वारा घोषणा पत्र घोषित किए जाने के सपा अपना घोषणा पत्र जारी करेगी।