रूस यूक्रेन संकट: अमन शांति के लिए लखनऊ के ईदगाह में विशेष दुआ

रशिया यूक्रेन के बीच स्थिति लगातार भयावाह होती जा रही है। ऐसे में लोग लगातार शांति व्यवस्था बनाए रखने की बात कर रहे हैं। लखनऊ स्थित ईदगाह में अमन शांति बनाए रखने के विशेष दुआ पड़ी जाने की बात कही। साथ ही जुमें की नमाज में अमन शांति के लिए दुआ की। इसके साथ ही मौलाना खालिद रशीद फरंगी ने विशेष दुआ पड़ने की बात कही। 
 

Share this Video

रूस की ओर से गुरुवार को यूक्रेन पर किए गए हमले की शुरुआत के बाद हर तरफ हलचल मची हुई है। यूक्रेन में हर जगह अफरा-तफरी का माहौल है। लोग घरों में भी सुरक्षित नहीं हैं। शहर से बाहर निकलने की होड़ में सड़कों पर लंबा जाम लगा है। गाड़ियों की लंबी कतारें लगी हुई हैं। यही नहीं, पेट्रोल पंपों पर भी भीड़ लगी हुई है। बैंकों और एटीएम में नकदी का संकट गहरा गया है। डिपार्टमेंटल स्टोरों पर खाने-पीने और जरूरी सामानों की किल्लत हो रही है। 

Related Video