असीम अरुण के साथ काम कर चुके अधिकारियों को चुनाव ड्यूटी से हटाये चुनाव आयोग: अखिलेश

अखिलेश ने कहा कि मैंने पंचायत चुनाव के समय ही कहा था कि ये चुनाव भाजपा की तरफ से पुलिस अधिकारी लड़ रहे हैं। आज मेरी वह बात सच साबित हुयी। उन्होंने चुनाव आयोग से मांग की है कि अरुण के साथ पिछले पांच साल में जितने अधिकारियों ने काम किया, उनकी पहचान कर चुनाव आयोग उन अधिकारियों को चुनाव प्रक्रिया से हटाये। उन्होंने कहा कि अगर आयोग ऐसा नहीं करता है तो नष्पिक्ष चुनाव कराने के उसके दावे पर सवाल खड़ा होगा। 

/ Updated: Jan 16 2022, 04:57 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने चुनाव आयोग से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हुये कानपुर के पूर्व पुलिस आयुक्त असीम अरूण (Asim Arun) के साथ पिछले पांच साल में काम कर चुके पुलिस अधिकारियों को चुनाव ड्यूटी से हटाने की मांग की है। अखिलेश ने रविवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि असीम अरुण के आज भाजपा में शामिल होने से साबित हो गया है कि वर्दी में कैसे कैसे लोग छुपे हुये हैं।

पूर्व IPS अरुण ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली। समझा जाता है कि अरुण को भाजपा उनके गृह जनपद कन्नौज से विधान सभा में पार्टी का उम्मीदवार बना सकती है। अखिलेश ने इस पर प्रतक्रियिा व्यक्त करते हुये कहा, मैंने पंचायत चुनाव के समय ही कहा था कि ये चुनाव भाजपा की तरफ से पुलिस अधिकारी लड़ रहे हैं। आज मेरी वह बात सच साबित हुयी। उन्होंने चुनाव आयोग से मांग की है कि अरुण के साथ पिछले पांच साल में जितने अधिकारियों ने काम किया, उनकी पहचान कर चुनाव आयोग उन अधिकारियों को चुनाव प्रक्रिया से हटाये। उन्होंने कहा कि अगर आयोग ऐसा नहीं करता है तो नष्पिक्ष चुनाव कराने के उसके दावे पर सवाल खड़ा होगा।