EXCLUSIVE:'यूपी में का बा...' गाने वाली नेहा राठौर ने CM योगी के बारे में क्या कहा, देखें पूरा इंटरव्यू

नेहा सिंह राठौर ने सवालों का जवाब देते हुए कहा कि रवि को बिहार में का बा याद था तभी उन्होंने पहले ही यूपी में सब बा गाया। हम ने आप को वोट दिया है आप हम पर कार चढ़ाएंगे। इंसान की राजनीति करनी चाहिए लेकिन क ई धर्म के राजनीति करेलन सब। प्रधानमंत्री को कड़ी सुरक्षा के‌ लिए काम करनी चाहिए। ऐसा घटना से वैचारिक मतभेद हो सकते हैं आपस में। मैं सभी पार्टियों की बगिया उधेड़ती हूं कोई मुझे क्यों अपने साथ रखेगा

/ Updated: Jan 17 2022, 08:23 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वाराणसी: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव का आगाज हो चुका है सभी पार्टियों के चुनावी गाने सामने आ रहे हैं रवि किशन ने कुछ दिन पहले एक गाना गया "यूपी में सब बा" उस गाने पर नेहा सिंह राठौर ने जो बिहार चुनाव में एक व्यंग्य कर गीत गाया था जिसके बोल थे ‘बिहार में का बा.’ इसके बाद काफी लोगों ने नेहा सिंह राठौर को पहचान लिया था. अब एक बार फिर उन्होंने यूपी चुनाव  से पहले कुछ ऐसा ही व्यंग्य किया है। और योगी आदित्यनाथ पर तंज कसा है। गाने के बोल में उन्होंने कहा है- ‘यूपी में का बा, बाबा के दरबार में खत्तम रोजगार बा.’  

नेहा सिंह राठौर ने सवालों का जवाब देते हुए कहा कि रवि को बिहार में का बा याद था तभी उन्होंने पहले ही यूपी में सब बा गाया। हम ने आप को वोट दिया है आप हम पर कार चढ़ाएंगे। इंसान की राजनीति करनी चाहिए लेकिन क ई धर्म के राजनीति करेलन सब। प्रधानमंत्री को कड़ी सुरक्षा के‌ लिए काम करनी चाहिए। ऐसा घटना से वैचारिक मतभेद हो सकते हैं आपस में। मैं सभी पार्टियों की बगिया उधेड़ती हूं कोई मुझे क्यों अपने साथ रखेगा