कोरोना के बहाने शिवराज सरकार पर कांग्रेस का हमला, जीतू पटवारी बोले- इसे पनौती नहीं तो और क्या समझें?

अपना एक वीडियो साझा करते हुए जीतू पटवारी ने ट्वीट किया, "शिवराज जी का पहला कार्यकाल व्यापम से मौत, दूसरा कार्यकाल किसान हत्या और तीसरा कार्यकाल कोरोना से देश में सबसे अधिक मौत..! हम शुभ और अशुभ को मानने वाले इसे पनौती नहीं तो और क्या समझें..? #ShivrajPanauti"  

/ Updated: Apr 24 2020, 08:13 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

भोपाल. मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस को लेकर बीजेपी और कांग्रेस नेताओं के बीच की जुबानी जंग जारी है। मध्यप्रदेश में पहले बीजेपी के वरिष्ठ नेता और मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कोरोना के बहाने कमलनाथ की कांग्रेस सरकार पर ठीकरा फोड़ा था और आरोप लगाया था कि सरकार आईफा में व्यस्त रही सरकार और तब्लीगी इंदौर आते रहे। अब कमलनाथ के कैबिनेट में मंत्री रहे जीतू पटवारी ने पलटवार किया है। अपना एक वीडियो साझा करते हुए जीतू पटवारी ने ट्वीट किया, "शिवराज जी का पहला कार्यकाल व्यापम से मौत, दूसरा कार्यकाल किसान हत्या और तीसरा कार्यकाल कोरोना से देश में सबसे अधिक मौत..! हम शुभ और अशुभ को मानने वाले इसे पनौती नहीं तो और क्या समझें..? #ShivrajPanauti"  जीतू पटवारी ने वीडियो में यह  भी कहा, "कमलनाथ आए थे तो अपराध कम हुए थे, व्यापार बढ़े थे कई तरक्कियां हुई थीं।" हालांकि जीतू पटवारी को उनके इस ट्वीट पर ट्रोल भी किया जा रहा है। एक सोशल यूजर ने शिवराज चौहान की सरकार को बेहतर बताते हुए कहा, "लेकिन जनता तो बीजेपी से ही खुश थी। जब आप की सरकार आई तो सब को डर लगा। इस बार गर्मी में फिर लाइट जाएगी। जैसे 2005 में लाइट के बुरे हाल हो गए थे। लेकिन अब जनता खुश है। मध्य प्रदेश में पनौती दूर हो गई।"