
Video: शादी के कार्ड ने लड़की को एयरपोर्ट से पहुंचाया जेल, मिली ऐसी चीज कि हैरान रह गए ऑफिसर
वीडियो एयरपोर्ट का है जहां शादी के कार्ड के साथ एक लड़की पकड़ी गई है। जैसे ही शादी का कार्ड ऑफिसर ने खोला तो हैरान रह गया। कार्ड में शादी का इनविटेश नहीं बल्कि ड्रग छिपाए गए थे। तेजी से ये वीडियो वायरल हो रहा है
वीडियो डेस्क। सोशल मीडिया पर वायरल ये वीडियो हैरान कर देगा। वीडियो एयरपोर्ट का है जहां शादी के कार्ड के साथ एक लड़की पकड़ी गई है। जैसे ही शादी का कार्ड ऑफिसर ने खोला तो हैरान रह गया। कार्ड में शादी का इनविटेश नहीं बल्कि ड्रग छिपाए गए थे। वो भी इतनी चतुराई से कि किसी की नजर ना पड़े। लेकिन हाई टेक्नोलॉजी की मदद से लड़की की पूरी पोल खुल गई। कार्ड की चीर फाड़ करने पर ड्रग्स के पैकेट मिले हैं। पुलिस ने लड़की को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है।