अचानक से सुर्खियों में क्यों है बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ?

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर अंधविश्वास को बढ़ावा देने और चमत्कारी दावे करने के आरोप लगे हैं। ये आरोप जादू-टोना का विरोध करने के लिए बनाई समिति ने लगाए हैं। इसके अलावा नागपुर में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ केस भी दर्ज कराया गया है। समिति ने उनकी गिरफ्तारी की मांग भी की है। 

/ Updated: Jan 18 2023, 06:36 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

बागेश्वर धाम सरकार का नाम सुना होगा? पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का नाम भी सुना होगा? अच्छा छतरपुर का नाम सुना है? आपको लग रहा है कि आज बात अचानक से किसी लोक आस्था में विश्वास रखने वाले भक्तों के सिद्ध स्थल की क्यों? आइए बताते हैं, सिलसिलेवार तरीके से, आखिर क्यों बागेश्वर धाम और इस धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री चर्चा में हैं? पहले पूरा विवाद समझते हैं? 

दरअसल, बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर अंधविश्वास को बढ़ावा देने और चमत्कारी दावे करने के आरोप लगे हैं। ये आरोप जादू-टोना का विरोध करने के लिए बनाई समिति ने लगाए हैं। इसके अलावा नागपुर में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ केस भी दर्ज कराया गया है। समिति ने उनकी गिरफ्तारी की मांग भी की है।