
Lalu Prasad Yadav: बेटी ने दिया पूर्व CM पिता को नया जीवनदान, देखें वीडियो
आरजेडी सुप्रीमों और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव का सिंगापुर में किडनी ट्रांसफ्लांट सफलतापूर्वक हो गया है।
आरजेडी सुप्रीमों और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव का सिंगापुर में किडनी ट्रांसफ्लांट सफलतापूर्वक हो गया है। उन्हें ऑपरेशन थिएटर से आईसीयू में भर्ती कर दिया गया है। यह जानकारी खुद बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने दी है। उन्होंने बताया कि किडनी दान करने वाली उनकी बड़ी बहन रोहिणी आचार्य और पापा दोनों स्वस्थ हैं। साथ ही सभी समर्थकों को दुआ करने के लिए भी धन्यवाद दिया।