Nyasa Devgan की New Year Party फोटो वायरल, यूजर्स ने की उर्फी से तुलना

अजय देवगन (Ajay Devgn) और काजोल (Kajol) की बेटी न्यासा देवगन (Nysa Devgan) हाल ही में न्यू ईयर (New Year) सेलिब्रेट करने दुबई गई थीं। उनके सेलिब्रेशन की कई तस्वीरें सोशल मीडिया अपर वायरल हो रही हैं।

Share this Video

अजय देवगन (Ajay Devgn) और काजोल (Kajol) की बेटी न्यासा देवगन (Nysa Devgan) हाल ही में न्यू ईयर (New Year) सेलिब्रेट करने दुबई गई थीं। उनके सेलिब्रेशन की कई तस्वीरें सोशल मीडिया अपर वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि 19 साल की न्यासा ने ब्लैक प्लंगिंग नैकलाइन ड्रेस पहनी हुई है, जिसमें वे काफी ग्लैमरस लग रही हैं। लेकिन इंटरनेट यूजर्स को न्यासा का यह अंदाज़ पसंद नहीं आ रहा है और वे इसके लिए उन्हें, अजय देवगन और काजोल को खूब खरी-खोटी सुना रहे हैं।

न्यासा की तस्वीरें देखने के बाद एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "ये होते हैं संस्कार। मां बुड्ढी होकर जवान हो रही है और बेटी के तो पूछो ही मत।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "छोटी उम्र में भी मां-बाप का नाम रोशन कर रही है।" एक यूजर ने लिखा है, "सिंघम की बेटी।"

Related Video