PM Narendra Modi ने दी Karnataka को इतने करोड़ की सौगात, बोले- यादगिर दाल का कटोरा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज (19 जनवरी) को कर्नाटक और महाराष्ट्र के दौरे पर हैं। इस दौरान वे कर्नाटक में यादगिर और कलबुर्गी जिले दौर पर रहे। प्रधानमंत्री मोदी के दौरे से कर्नाटक को 10,800 करोड़ रुपये से भी अधिक और महाराष्ट्र को 38,800 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की प्रोजेक्ट की सौगात दी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज (19 जनवरी) को कर्नाटक और महाराष्ट्र के दौरे पर हैं। इस दौरान वे कर्नाटक में यादगिर और कलबुर्गी जिले दौर पर रहे। प्रधानमंत्री मोदी के दौरे से कर्नाटक को 10,800 करोड़ रुपये से भी अधिक और महाराष्ट्र को 38,800 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की प्रोजेक्ट की सौगात दी। प्रधानमंत्री ने कर्नाटक में दो ग्रीनफील्ड राजमार्ग विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया; दोनों ही परियोजनाएं सूरत-चेन्नई एक्सप्रेसवे का हिस्सा हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने गुरुवार को कर्नाटक के यादगिर में जनसभा को संबोधित किया। प्रधानमंत्री को सुनने के लिए हजारों लोगों की भीड़ जुटी थी। बड़ी संख्या में बंजारा समुदाय के लोग पीएम को सुनने पहुंचे थे। महिलाएं अपने पारंपरिक लिबास में सज-धजकर आईं थी। प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि पिछली सरकारें सिर्फ अपने वोट बैंक का ध्यान रखती थीं। हमारी सरकार का फोकस सिर्फ और सिर्फ विकास पर है