सियाचिन में पहली महिला कैप्टन तैनात, वीडियो में जाने कौन हैं?

Captain Shiva Chouhan at Siachen Glacier। सेना की इंजीनियर कोर की कैप्टन शिवा चौहान को सियाचिन ग्लेशियर में पगली चौकी में तैनात किया गया है। ये दुनिया का सबसे ऊंचा युद्धक्षेत्र है। इससे पहले इस इलाके में किसी भी महिला की तैनाती नहीं की गई थी।

Share this Video

Captain Shiva Chouhan at Siachen Glacier: सेना की इंजीनियर कोर की कैप्टन शिवा चौहान को सियाचिन ग्लेशियर में पगली चौकी में तैनात किया गया है। ये दुनिया का सबसे ऊंचा युद्धक्षेत्र है। इससे पहले इस इलाके में किसी भी महिला की तैनाती नहीं की गई थी। अपनी तरह की यह पहली तैनाती है। सेना की मानें तो महिला अधिकारी को सियाचिन में लगभग 15600 फुट की ऊंचाई पर स्थित कुमार चौकी में तीन महीने के लिए तैनात किया गया है। शिवा की चौहान की तैनाती के बाद रक्षामंत्री ने उन्हें बधाई भी दी है। 

Related Video