कोरोना के कारण शिक्षक हुए बेरोज़गार; सब्जी बेचने पर हुए मजबूर

दिल्ली के एक स्कूल के  गेस्ट टीचर कोरोना वायरस संकट के बीच काफी आर्थिक परेशानी का सामना कर रहे है। ऐसा कहा जा रहा है के इस टीचर को पिछले दो महीनों से सैलरी नहीं मिली है। ऐसे में आर्थिक संकट के कारण यह सब्‍जी बेचकर अपनी रोजीरोटी कमाने पर मजबूर हो गए है। COVID-19 के कारण आठ मई से स्‍कूल बंद होने की वजह से  सर्वोदय बाल विद्यालय के अंग्रेजी शिक्षक वजीर सिंह को वेतन नहीं मिल रहा है, ऐेसे में वे सब्‍जी बेचकर अपना और परिवार का खर्च चला रहे हैं।  

/ Updated: Jun 26 2020, 11:35 AM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

दिल्ली के एक स्कूल के  गेस्ट टीचर कोरोना वायरस संकट के बीच काफी आर्थिक परेशानी का सामना कर रहे है। ऐसा कहा जा रहा है के  इस टीचर को पिछले दो महीनों से सैलरी  नहीं  मिली है। ऐसे में आर्थिक संकट के कारण यह सब्‍जी बेचकर अपनी रोजीरोटी कमाने  पर  मजबूर हो गए है।  COVID-19 के कारण आठ मई से स्‍कूल बंद होने की वजह  से  सर्वोदय बाल विद्यालय के अंग्रेजी शिक्षक वजीर सिंह को वेतन नहीं मिल रहा है, ऐेसे में वे सब्‍जी बेचकर अपना और परिवार का खर्च चला रहे हैं।