मोबाइल नंबर में हैं ये 2 अंक, तो बार-बार इलाज में खर्च होगा पैसा
Hindi

मोबाइल नंबर में हैं ये 2 अंक, तो बार-बार इलाज में खर्च होगा पैसा

न्यूमरोलॉजी में बताए गए हैं कईं अशुभ कॉम्बिनेशन
Hindi

न्यूमरोलॉजी में बताए गए हैं कईं अशुभ कॉम्बिनेशन

न्यूमरोलॉजी से भी भविष्य के बारे में काफी कुछ जाना जा सकता है। इसमें अंकों से बने कईं शुभ-अशुभ कॉम्बिनेशन के बारे में बताया गया है। जानें ऐसे ही एक अशुभ कॉम्बिनेशन के बारे में…

Image credits: adobe stock
क्यों अशुभ है 8 और 2 का संयोग?
Hindi

क्यों अशुभ है 8 और 2 का संयोग?

न्यूमरोलॉजी के अनुसार, अगर किसी व्यक्ति के मोबाइल नंबर में 82 या 28 का संयोग बनता है तो ऐसे लोगों को काफी सारा पैसा अपने या परिवार के लोगों के इलाज में खर्च होता है।

Image credits: adobe stock
मोबाइल नंबर आपकी पहचान
Hindi

मोबाइल नंबर आपकी पहचान

मोबाइल नंबर किसी व्यक्ति को इसलिए सबसे ज्यादा प्रभावित करता है क्योंकि वो नंबर आपकी खास पहचान होता है। लोग उस नंबर से आपको पहचानते हैं कॉन्टेक्ट करते हैं।

Image credits: adobe stock
Hindi

न्यूमरोलॉजी में अंक 2 का महत्व

अकं ज्योतिष में अंक 2 का खास महत्व है। ये अंक चंद्रमा को रिप्रेजेंट करता है यानी चंद्रमा से प्रभावित होता है। ज्योतिष में चंद्रमा को मन का स्वामी माना गया है।

Image credits: adobe stock
Hindi

न्यूमरोलॉजी में अंक 8 का महत्व

अंक ज्योतिष में अंक 8 के बारे में काफी कुछ बताया गया है। ये अंक शनि से संबंधित हैं। शनि को ज्योतिष शास्त्र में न्यायाधीश यानी दंड देने वाला माना गया है।

Image credits: adobe stock
Hindi

82 या 28 क्यों अशुभ?

न्यूमरोलॉजी में अंक 2 चंद्रमा और 8 शनि का है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जब शनि और चंद्रमा एक साथ होते हैं या एक ही भाव में होते हैं तो विष योग बनाते हैं, जो अशुभ होता है।

Image credits: adobe stock
Hindi

शनि-चंद्रमा बनाते हैं विष योग

ज्योतिषियों के अनुसार, जिनकी कुंडली में शनि और चंद्रमा एक साथ होते हैं, तो ऐसे लोग अक्सर बीमार रहते हैं और इनका काफी सारा पैसा अपने और परिवार के लोगों के इलाज में खर्च होता है।

Image credits: adobe stock
Hindi

इसलिए मोबाइल नंबर में ये संयोग अशुभ

किसी के मोबाइल में 82 या 28 का संयोग बनता है तो ये विष योग की तरह ही होता है, इसलिए इन लोगों को बार-बार अस्पताल के चक्कर लगाने पड़ते हैं और पैसा भी इलाज भी खर्च होता है।

Image credits: adobe stock

26 मई का राशिफल: कौन पैसा उधार देने-लेने से बचे-किसे मिलेगी खुशखबरी?