Unlucky Rashi 18 March 2025: किसे मिलेगा धोखा-कौन फंसेगा मुसीबत में?
Hindi

Unlucky Rashi 18 March 2025: किसे मिलेगा धोखा-कौन फंसेगा मुसीबत में?

5 राशि वाले रहेंगे परेशान
Hindi

5 राशि वाले रहेंगे परेशान

18 मार्च, मंगलवार का दिन मेष, कर्क, कन्या, वृश्चिक और कुंभ राशि वालों के लिए नई परेशानी खड़ी कर सकता है। इन्हें धन हानि भी हो सकती है। आगे जानें कैसा बीतेगा इनका दिन…

Image credits: adobe stock
मेष वाले फंसेंगे मुसीबत में
Hindi

मेष वाले फंसेंगे मुसीबत में

इस राशि के लोग किसी बड़ी मुसीबत में फंस सकते हैं। इन्हें अनजान लोगों पर भरोसा करने से बचना चाहिए। ना चाहते हुए भी कुछ काम करने पड़ेंगे। नौकरी के टारगेट पूरे नहीं होंगे।

Image credits: freepik
कर्क वालों को मिलेगा धोखा
Hindi

कर्क वालों को मिलेगा धोखा

इस राशि के लोगों के साथ कोई अपना ही व्यक्ति धोखा दे सकता है। ये किसी को भी पैसा उधार न दें। परिवार में क्लेश की स्थिति बनेगी। नौकरी में स्थिति विकट हो सकती है।

Image credits: freepik
Hindi

कन्या वालों को होगी धन हानि

इस राशि के लोगों को धन हानि के योग बन रहे हैं। संतान के कारण टेंशन बढ़ सकती है। इलाज में काफी पैसा खर्च होगा, जिससे बजट बिगड़ सकता है। इन्वेस्टमेंट से हानि होगी।

Image credits: freepik
Hindi

वृश्चिक वालों का बढ़ेगा खर्च

इस राशि के लोगों का खर्च अचानक बढ़ सकता है, जिससे इनके जरूरी काम अटक सकते हैं। पुराने रोगों के कारण परेशानी होगी। अधिकारी इनसे नाराज रहेंगे। नौकरी भी जा सकती है।

Image credits: freepik
Hindi

कुंभ वाले न लें दूसरों से सलाह

इस राशि के लोगों दूसरों की सलाह मानकर कोई काम न करें, नहीं तो बात और बिगड़ सकती है। दोस्तों के साथ विवाद संभव है। पुश्तैनी संपत्ति के मामले उलझेंगे। सेहत का ध्यान रखें।

Image credits: freepik
Hindi

Disclaimer

इस आर्टिकल में जो जानकारी है, वो ज्योतिषियों द्वारा बताई गईं हैं। हम सिर्फ इस जानकारी को आप तक पहुंचाने का एक माध्यम हैं। यूजर्स इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।

Image credits: adobe stock

Unlucky Rashi 17 March 2025: कौन करेगा दौड़भाग-किसकी बढ़ेगी टेंशन?

Unlucky Rashi 16 March 2025: किन 4 राशि वालों को नहीं चमकेगी किस्मत?

Unlucky Rashi 15 March 2025: किसे मिलेगा धोखा-किसकी होगी इंसल्ट?

Unlucky Rashi 14 March 2025: किसकी बिगड़ेगी सेहत-किसे होगा नुकसान?