Hindi

21 अप्रैल 2025 को कौन-सी 4 राशि वाले रहेंगे अनलकी-होगी धन हानि?

Hindi

4 राशि वाले रहेंगे अनलकी

21 अप्रैल, सोमवार का दिन 4 राशि वालों के लिए उतार-चढ़ाव वाला रहेगा। इनके जीवन में कोई बड़ी घटना हो सकती है। ये हैं वो 4 राशियां- वृष, कर्क, वृश्चिक और मीन।

Image credits: adobe stock
Hindi

वृष वालों को होगी धन हानि

इस राशि के लोगों को धन हानि का सामना करना पड़ेगा। नौकरी में स्थिति और बिगड़ सकती है। अधिकारी परेशान रहेंगे। परिवार में किसी बात पर क्लेश की स्थिति बनेगी। संतान से दुख मिलेगा।

Image credits: Freepik
Hindi

कर्क वालों का होगा ब्रेकअप

इस राशि के प्रेमी जोड़ों का ब्रेकअप हो सकता है। बिजनेस में घाटे का सौदा होने से टेंशन बढ़ सकती है। जरूरी काम अटकने से मन आहत रहेगा। किसी से विवाद हो सकता है।

Image credits: Freepik
Hindi

वृश्चिक वाले को होगा पछतावा

इस राशि के लोगों को अपने किसी काम को लेकर पछतावा होगा। ना चाहते हुए भी कुछ कामों में पैसा खर्च करना पड़ेगा। कोई अनचाहा मेहमान घर आ सकता है। सेहत का ध्यान रखें।

Image credits: Freepik
Hindi

मीन वाले न करें रिस्की काम

इस राशि के लोग रिस्क वाले कामों से बचें। गैरकानूनी मामलों में उलझ सकते हैं, जिससे कारण कोर्ट के चक्कर लगाने पड़ेंगे। परिवार में छोटी-छोटी बातों पर क्लेश होगा।

Image credits: Freepik
Hindi

Disclaimer

इस आर्टिकल में जो जानकारी है, वो ज्योतिषियों द्वारा बताई गईं हैं। हम सिर्फ इस जानकारी को आप तक पहुंचाने का एक माध्यम हैं। यूजर्स इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।

Image credits: adobe stock

14 अप्रैल 2025 को किसे होगी धन हानि-कौन फंसेगा कानूनी विवाद में?

13 अप्रैल 2025 को कौन-सी 5 राशि वाले रहें सावधान-होगी धन हानि?

12 अप्रैल 2025 को कौन-सी 4 राशि वाले रहेंगे अनलकी-बिगड़ेगा बजट?

11 अप्रैल 2025 को कौन-सी 5 राशि वाले रहेंगे परेशान?