Hindi

Unlucky Rashi 31 May 2024: आज किन 5 राशि वालों का दिन रहेगा खराब?

Hindi

5 राशि वालों की बढ़ेगी परेशानी

31 मई, गुरुवार का दिन मेष, मिथुन, वृश्चिक, मकर और कुंभ राशि वालों के लिए ठीक नहीं रहेगा। एक परेशानी खत्म होगी तो दूसरी खड़ी हो जाएगी। जानें कैसा बीतेगा इनका दिन…

Image credits: adobe stock
Hindi

मेष वालों को मिलेगी बेड न्यूज

इस राशि के लोगों के साथ कोई बुरी खबर मिल सकती है, जिससे इनका तनाव बढ़ेगा। न चाहते हुए भी किसी से विवाद हो सकता है। अपने क्रोध पर काबू रखें। सेहत की परेशानी बनी रहेगी।

Image credits: freepik
Hindi

मिथुन वाले रहें सावधान

इस राशि के लोग आज दुश्मनों से सावधान रहें। कोई बुरी घटना आपके साथ हो सकती है। बच्चों की लड़ाई में बड़ा विवाद हो सकता है। परिवार में किसी की सेहत अचानक बिगड़ सकती है।

Image credits: freepik
Hindi

वृश्चिक वालों की बढ़ेगी परेशानी

इस राशि के लोगों की परेशानी बढ़ सकती है। नौकरी में अधिकारी से बहस हो सकती है। बिजनेस में घाटा संभव है। लव लाइफ में भी टेंशन बनी रहेगी। बेकार के कामों में समय बीतेगा।

Image credits: freepik
Hindi

मकर वालों को होगी धन हानि

इस राशि के लोगों को आज धन हानि हो सकती है। इन्हें सोच-समझकर पैसों का लेन-देन करना होगा। संतान की किसी गतिविधि के कारण दुख होगा। न चाहते हुए भी कुछ काम करने पड़ेंगे।

Image credits: freepik
Hindi

कुंभ वाले न करें निवेश

इस राशि के लोग आज निवेश करने से बचें, नहीं तो नुकसान हो सकता है। प्रॉपर्टी या वाहन आदि भी न खरीदें। आपका कोई गुप्त राज सबको पता चल सकता है। सम्मान में कमी आएगी।

Image credits: freepik
Hindi

Disclaimer

इस आर्टिकल में जो जानकारी है, वो ज्योतिषियों द्वारा बताई गईं हैं। हम सिर्फ इस जानकारी को आप तक पहुंचाने का एक माध्यम हैं। यूजर्स इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।

Image credits: adobe stock

Lucky Rashi 31 May 2024: महीने के अंतिम दिन किसकी चमकेगी किस्मत?

Unlucky Rashi 30 May 2024: आज कौन-सी 4 राशि वाले रहेंगे अनलकी?

Lucky Rashi 30 May 2024: कौन रहेगा खुशहाल-किसे होगी एक्सट्रा इनकम?

Unlucky Rashi 29 May 2024: किस पर आएगी मुसीबत-किसे होगी धन हानि?