Hindi

Unlucky Rashi 5 May 2024: कौन रहेगा अनलकी-किसका बिगड़ेगा बजट?

Hindi

4 राशि वाले रहेंगे परेशान

4 मई, शनिवार का दिन वृष, कर्क, धनु और मीन राशि वालों के लिए बहुत ही ठीक नहीं रहेगा। इन लोगों के जीवन में कोई बड़ी समस्या आ सकती है। जानें कैसे बीतेगा इनका दिन…

Image credits: adobe stock
Hindi

वृष वालों को होगा नुकसान

इस राशि के लोगों का आज पैसों का नुकसान हो सकता है। व्यर्थ के कामों में समय बीतेगा। नौकरी में अधिकारी इनसे नाखुश रहेंगे। पैसों से जुड़े लेन-देन आज न करें तो बेहतर रहेगा।

Image credits: freepik
Hindi

कर्क वालों का बिगड़ेगा बजट

इस राशि के लोगों का बजट आज बिगड़ सकता है। न चाहते हुए भी कुछ बड़े खर्च करने पड़ेंगे। ये लोग आज कोई भी इनवेस्मेंट न करें और ही यात्रा पर जाएं। सेहत का भी ध्यान रखें।

Image credits: freepik
Hindi

धनु वाले न करें रिस्की काम

इस राशि के लोग आज रिस्की काम न करें, जिसमें जान-माल का खतरा हो। वाहन भी सावधानी से चलाएं। छोटी सी बात से बड़ा विवाद हो सकता है। प्रेम संबंध बिगड़ने से टेंशन रहेगी।

Image credits: freepik
Hindi

मीन वालों की बिगड़ेगी सेहत

इस राशि के लोगों की सेहत आज बिगड़ सकती है। सरकारी काम अटक सकते हैं। समाज में अपमान हो सकता है। दूसरों की बहकावे में आकर कोई गलत निर्णय ले सकते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

Disclaimer

इस आर्टिकल में जो जानकारी है, वो ज्योतिषियों द्वारा बताई गईं हैं। हम सिर्फ इस जानकारी को आप तक पहुंचाने का एक माध्यम हैं। यूजर्स इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।

Image credits: adobe stock

Lucky Rashi 5 May 2024: आज किन 5 राशि वालों पर मेहरबान रहेगी किस्मत?

Unlucky Rashi 4 May 2024: कौन-सी 5 राशि वालों की खराब रहेगी किस्मत?

Lucky Rashi 4 May 2024: आज किसे मिलेगा सुख-कौन बनेगा धनवान?

Lucky Rashi 3 May 2024: किसे होगा धन लाभ-कौन बनेगा किस्मत वाला?