Hindi

7 अप्रैल 2025 को कौन-सा 5 राशि वाले रहेंगे बदकिस्मत-होगी धन हानि?

Hindi

5 राशि वाले रहेंगे अनलकी

7 अप्रैल, सोमवार का दिन वृष, मिथुन, सिंह, वृश्चिक और मीन राशि वालों के लिए समस्या बढ़ाने वाला रहेगा। ये किसी गैरकानूनी काम में फंस सकते हैं। जानें कैसा बीतेगा इनका दिन…

Image credits: adobe stock
Hindi

वृष वालों का होगा डिमोशन

इस राशि के लोगों का नौकरी में डिमोशन हो सकता है। अधिकारी से किसी बात पर कहासुनी संभव है। सेहत को लेकर भी सावधान रहें, नहीं तो मौसमी बीमारी की चपेट में आ सकते हैं।

Image credits: adobe stock
Hindi

मिथुन वालों को मिलेगी बुरी खबर

इस राशि के लोगों को दोस्तों से जुड़ी कोई बुरी खबर मिलेगी, जिससे इन्हें बड़ा कष्ट होगा। परिवार में किसी बात पर कलह की स्थिति बनेगी। ना चाहते हुए भी किसी यात्रा पर जाना पड़ेगा।

Image credits: adobe stock
Hindi

सिंह वाले करेंगे भाग-दौड़

इस राशि के लोगों को ना चाहते हुए भी कोर्ट-कचहरी और अस्पताल के चक्कर लगाने पड़ेंगे। प्रेम संबंधों में विफलता मिलेगी। जिन लोगों का प्रेम संबंध है उनका ब्रेकअप हो सकता है।

Image credits: adobe stock
Hindi

वृश्चिक वाले न फंसे लालच में

इस राशि के लोग किसी लालच में फंसकर अपना नुकसान करवा सकते हैं। फ्रॉड कॉल से बचें। संतान के कारण किसी से विवाद हो सकता है। वाहन सावधानी से चलाएं। सेहत का ध्यान रखें।

Image credits: adobe stock
Hindi

मीन वालों की बिगड़ेगी सेहत

इस राशि के लोगों की सेहत अचानक बिगड़ सकती है। अस्पताल के चक्कर लगाने पड़ेंगे। पैसा ज्यादा खर्च होने से बजट बिगड़ सकता है। दुश्मन नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेंगे।

Image credits: adobe stock
Hindi

Disclaimer

इस आर्टिकल में जो जानकारी है, वो ज्योतिषियों द्वारा बताई गईं हैं। हम सिर्फ इस जानकारी को आप तक पहुंचाने का एक माध्यम हैं। यूजर्स इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।

Image credits: adobe stock

Unlucky Rashi Today: 6 अप्रैल 2025 को किसे होगी धन हानि-किसे टेंशन?

Unlucky Rashi Today: 5 अप्रैल 2025 को कौन रहे सावधान-किसे होगा नुकसान?

Unlucky Rashi Today: 4 अप्रैल 2025 को किन 5 राशि वालों का दिन है खराब?

Rashifal: 3 अप्रैल 2025 को किसे होगा नुकसान-कौन न करें रिस्की काम?