Horoscope

Nautapa 2024: नौतपा में लगाएं ये 3 पौधे, बिगड़ी किस्मत भी संवर जाएगी

Image credits: adobe stock

25 दिन तक रहती है रोहिणी

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, हर साल ज्येष्ठ मास में सूर्य 15 दिनों तक रोहिणी नक्षत्र में रहता है। इसके शुरूआती 9 दिनों को नौतपा कहते हैं। इन 9 दिनों में भीषण गर्मी पड़ती है।

Image credits: adobe stock

शुरू हो चुका है नौतपा

नौतपा की शुरूआत 25 मई, शनिवार से हो चुकी है। नौतपा अगले 9 दिनों तक यानी 3 जून, सोमवार तक रहेगा। इन 9 दिनों में सूर्य की किरणें पृथ्वी पर लंबवत पड़ेंगी, जिससे भीषण गर्मी पड़ेगी।

Image credits: adobe stock

नौतपा में लगाएं ये पौधे

ज्योतिषियों के अनुसार, यदि नौतपा में कुछ खास तरह के पौधे लगाएं जाएं तो बिगड़ी किस्मत भी संवर सकती है। ये पौधे लगाकर रोज इन्हें पानी देना चाहिए। इससे शुभ फल मिलते हैं।

Image credits: adobe stock

पीपल का पौधा लगाएं

धर्म ग्रंथों में पीपल को साक्षात भगवान विष्णु का ही स्वरूप माना गया है। नौतपा में पीपल का पौधा लगाने से भगवान की कृपा हमारे ऊपर बनी रहती है और परेशानी दूर होती है।

Image credits: adobe stock

शमी का पौधा लगाएं

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शमी का पौधा शनि से संबंधित है। नौतपा में शमी का पौधा लगाने से शनि दोष से मुक्ति मिलती है और जीवन में चल रही परेशानियां दूर होने लगती हैं।

Image credits: adobe stock

तुलसी का पौधा लगाएं

ये पौधा भगवान विष्णु को अतिप्रिय है। तुलसी के पत्तों के बिना भगवान विष्णु की पूजा पूर्ण नहीं मानी जाती। नौतपा में तुलसी का पौधा लगाने से शुभ फल मिलते हैं और ग्रह दोष दूर होते हैं।

Image credits: adobe stock