Shakun-Apshakun: हाथ में खुजली हो तो क्या सचमुच होता है धन लाभ?
Horoscope May 18 2025
Author: Manish Meharele Image Credits:Getty
Hindi
शकुन-अपशकुन से जुड़ी हैं मान्यताएं
भारतीय जनमानस में कईं तरह की मान्यताएं प्रचलित हैं। इनमें से कुछ मान्यताओं को शकुन-अपशकुन से जोड़कर देखा जाता है। कुछ मान्यताएं ऐसी भी हैं जो धन लाभ से जुड़ी हैं।
Image credits: Getty
Hindi
हथेली में खुजली होना किस बात का संकेत?
ऐसा कहा जाता है कि जब किसी व्यक्ति के दाईं हाथ की हथेली में बार-बार खुजली हो तो जल्दी ही उसे धन लाभ के योग बनते हैं। शकुन शास्त्र में भी इस मान्यता को लेकर बताया गया है।
Image credits: Getty
Hindi
हथेली में किस देवी का स्थान?
शकुन शास्त्र की मानें तो हाथ में धन की देवी लक्ष्मी का स्थान भी होता है। जब बार-बार किसी की हथेली में खुजली हो तो निकट भविष्य में उसे जरूर धन लाभ के योग बनते हैं।
Image credits: Getty
Hindi
कैसे मिलता है धन लाभ का संकेत?
शकुन शास्त्र के अनुसार, जरूरी नहीं कि हथेली में खुजली किसी बड़े धन लाभ का संकेत हो। हथेली में खुजली होना किसी छोटे-मोटे धन लाभ का इशारा भी हो सकता है।
Image credits: Getty
Hindi
बाईं हाथ में खुजली किस बात का संकेत?
शकुन शास्त्र के अनुसार, किसी व्यक्ति के बाईं हाथ की हथेली में खुजली हो तो ये धन लाभ नहीं बल्कि फिजूलखर्ची का संकेत होता है। ऐसे लोग जरूरत से ज्यादा खर्च करते हैं।