कौन-सी 5 चीजें कभी किसी से मुफ्त में नहीं लेनी चाहिए?
Horoscope Feb 09 2024
Author: Manish Meharele Image Credits:adobe stock
Hindi
ये 5 चीजें फ्री में न लें
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कुछ चीजें ऐसी होती हैं, जो कभी किसी को मुफ्त में नहीं लेना चाहिए। ऐसा करने से भविष्य में परेशानी आ सकती है। आगे जानें कौन-सी हैं वो 5 चीजें…
Image credits: adobe stock
Hindi
नमक मुफ्त में न लें
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, नमक राहु ग्रह से संबंधित हैं। नमक कभी किसी से मुफ्त में नहीं लेना चाहिए। ऐसा करने से जीवन पर राहु का प्रभाव अधिक हो जाता है और परेशानी होती है।
Image credits: adobe stock
Hindi
लोहे की चीजें फ्री में न लें
लोहे से बहुत सारी चीजें बनती हैं। ये चीजें भी किसी से मुफ्त में नहीं लेना चाहिए। लोहे पर शनि का प्रभाव अधिक रहता है। मुफ्त में ली गई लोहे की चीजें लाइफ में निगेटिव असर डालती हैं।
Image credits: adobe stock
Hindi
माचिस मुफ्त में न लें
दैनिक उपयोग में आने वाली माचिस अग्नि का स्वरूप होती है। अग्नि कभी दूसरे के घर की उपयोग में नहीं लेना चाहिए, ऐसा ग्रंथों में लिखा है। इसलिए माचिस कभी फ्री में न लें तो बेहतर रहेगा।
Image credits: adobe stock
Hindi
फ्री तेल लेने से बचें
तेल कई प्रकार के होते हैं। इनमें से किसी भी प्रकार का तेल फ्री यानी मुफ्त में नहीं ले चाहिए। तेल पर शनिदेव का प्रभाव होता है, इसलिए मुफ्त का तेल आपकी परेशानी बढ़ा सकता है।
Image credits: adobe stock
Hindi
धारदार चीजें फ्री में न लें
मान्यता के अनुसार, कोई भी धारदार चीजे जैसे कैंची, चाकू या सुई आदि भी किसी से फ्री में नहीं लेनी चाहिए, क्योंकि इन चीजों पर राहु-केतु का प्रभाव माना गया है।