Hindi

कभी बंद होने वाली थी रॉयल इनफील्ड

एक समय ऐसा भी था, जब रॉयल लुक वाली इनफील्ड बंद होने की कगार पर पहुंच गई थी। चेयरमैन विक्रम लाल ने प्रोडक्‍शन बंद करने का आदेश भी दे दिया था।

Hindi

CEO सिद्धार्थ लाल ने बदल दी तकदीर

तब सड़कों से गायब हो चुकी रॉयल इनफील्ड की तकदीर CEO सिद्धार्थ लाल ने बदली। आज इस कंपनी की नेटवर्थ 54 हजार करोड़ रुपए के करीब पहुंच चुका है।

Image credits: Facebook
Hindi

ज्यादा माइलेज के आगे रॉयल इनफील्ड फीकी

सिद्धार्थ 2000 में रॉयल इनफील्‍ड के CEO बने, तब ज्‍यादा माइलेज वाली दोपहिया के आगे यह बाइक फीकी पड़ रही थी। उन्होंने इसे सड़कों पर वापस लाने का प्लान बनाया।

Image credits: Facebook
Hindi

रॉयल इनफील्‍ड पर पूरा फोकस

रॉयल इनफील्‍ड को वापस लाने के लिए सिद्धार्थ ने फैमिली के 15 बिजनेस में से 13 पर ताला लगा दिया और पूरा फोकस रॉयल इनफील्‍ड को आगे ले जाने पर लगाया।

Image credits: Getty
Hindi

CEO ने खुद चलाई रॉयल एनफील्ड

सिद्धार्थ लाल ने एक महीने तक बुलेट चलाया और इसकी खामियां पहचानी। उन्होंने इसे यूथ की बाइक बनाने पर ध्यान लगाया। इसमें काफी कुछ इंप्रूव किया गया।

Image credits: Facebook
Hindi

रॉयल इनफील्ड बनी यूथ की बाइक

दो साल के अंदर ही बुलेट नए अवतार में मार्केट में आ गया। यूथ को यह बाइक खूब पसंद आई और बिक्री का ग्राफ भी बढ़ गया। दोबारा से बाइक नंबर-1 बनकर उभरी।

Image credits: Facebook
Hindi

आयशर में 80% रॉयल इनफील्ड की कमाई

साल 2014 में इस बाइक को जो धमाल मचाया उसका असर कंपनी पर भी पड़ा। आयशर मोटर्स लिमिटेड ग्रुप की कुल कमाई में 80% सिर्फ इनफील्‍ड की ही हिस्सेदारी थी।

Image credits: Facebook
Hindi

2022 में 8.34 लाख बाइक बिकी

आज रॉयल इनफील्ड की जबरदस्त डिमांड है। पिछले साल ही कंपनी ने रिकॉर्डतोड़ 8,34,895 मोटरसाइकिल बेच डाली। ग्रुप को 714 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हुआ।

Image credits: Facebook
Hindi

रॉयल इनफील्ड की डिमांड

इस बाइक की डिमांड बढ़ी लेकिन कंपनी ने कीमत नहीं बढ़ाई। Bullet 350 और Classic 350 के साथ ही दो सिलेंडर इंजन वाली बाइक की खूब मांग है।

Image credits: Facebook
Hindi

लौट आई इनफील्ड की रॉयलिटी

सिद्धार्थ ने रॉयल इनफील्ड को यहां तक पहुंचाने में कई बोल्ड डिसीजन लिए। इसी की बदौलता उन्होंने अपने बलबूते आज इसे यूथ की पहली पसंद बना दिया है।

Image credits: Facebook