भारतीय मार्केट में इटली की कार कंपनी ने सुपरकार Maserati MC20 उतार दी है।
इस सुपरकार की कीमत 3.69 करोड़ रुपए है। मई में पहली डिलीवरी होगी।
Maserati MC20 सुपरकार Ferrari, Porsche और Lamborghini को टक्कर देगी।
3.0 लीटर क्षमता का पावरफुल ट्वीन-टर्बोचार्ज V6 इंजन, 630hp पावर, 730Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
2.9 सेकेंड में ही 0-100 KMPH की रफ्तार पकड़ती है, टॉपस्पीड 325 किमी प्रतिघंटा है।
पारंपरिक स्पोर्ट्स-कूप सिल्हूट और बटरफ्लाई डोर्स लुक को और भी जबरदस्त बनाते हैं।
शानदार एयरोडायनमिक और बेहतरीन फलोइंग लाइंस सुपरकार को गजब का लुक देते हैं।
मिनिमम बटन्स से इंटीरियर लैस, केबिन में कार्बन-फाइबर अल्केन्टारा और लेदर का यूज।
10 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले और 10 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम कार में है।
ड्राइव मोड सेलेक्टर, वायरलेस स्मार्टफोन होल्डर, इंफोटेनमेंट कंट्रोल समेत कई फंक्शन हैं।
541KM की रेंज, 15 मिनट में चार्ज, Kia EV9 की 10 खूबियां
कार के रंग से चेक करें अपना IQ लेवल
ऐसे नंबर प्लेट कार वालों का IQ होता है कम !
अमिताभ से सलमान खान तक की पहली पसंद है ये दमदार SUV !