Hindi

4 लाख की कार, माइलेज दमदार... इस होली आप भी घर लाएं नई गाड़ी

Hindi

1. Tata Tiago Price

टाटा टियागो की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत सिर्फ 4.99 लाख रुपए है। टाटा की यह कार एक लीटर पेट्रोल में 19 किलोमीटर और 1 किलो सीएनजी में 26.49 किमी तक चल सकती है।

Image credits: X Twitter
Hindi

टाटा टियागो की पावर

टाटा टियागो में कंपनी 1.2 लीटर रेवोट्रेन पेट्रोल इंजन देती है, जो 84.8 bhp की पावर और 113 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

Image credits: Freepik
Hindi

2. Renault Kwid Price

रेनॉ क्विड की एक्स शोरूम कीमत की शुरुआत 4.70 लाख रुपए से होती है। ये कार दो डुअल-टोन कलर ऑप्शन मेटल मस्टर्ड और आइस कूल व्हाइट के साथ आती है।

Image credits: Freepik
Hindi

रेनॉल्ट क्विड की माइलेज

क्विड में 0.8-लीटर, 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन कंपनी देती है, जो 53 bhp और 72 Nm का आउटपुट जेनरेट करती है। इस कार का माइलेज 22 किलोमीटर तक है।

Image credits: Freepik
Hindi

3. Maruti Suzuki S-Presso Price

मारुति सुजुकी एस-प्रेसो 6 वैरिएंट में अवेलबल है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत की शुरुआत 4.26 लाख रुपए से होती है। इसमें स्टील व्हील, रूफ-माउंटेड एंटीना, बॉडी-कलर बंपर जैसे फीचर्स हैं।

Image credits: Our own
Hindi

मारुति सुजुकी एस-प्रेसो का माइलेज

एस-प्रेसो में 1.0-लीटर, K10C पेट्रोल इंजन कंपनी देती है, जो 66 bhp का पावर और 89Nm का टार्ग जेनरेट करता है। इसका माइलेज 24.12 KMPL और सीएनजी में 32.73 किमी प्रति किलो है।

Image credits: Facebook
Hindi

Maruti Alto K10 Price

मारुति की एंट्री लेवल मॉडल ऑल्टो के10 की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 4.23 लाख रुपए है। यह कार 6 एयरबैग के साथ आती है।

Image credits: Our own
Hindi

मारुति ऑल्टो के10 का माइलेज

मारुति ऑल्टो का पेट्रोल MT मॉडल 24.39 किमी प्रति लीटर, पेट्रोल AMT 24.90 किलोमीटर प्रति लीटर, LXi CNG 33.40 किमी प्रति किलोग्राम, VXi CNG 33.85 किमी प्रति किलो का माइलेज देता है।

Image credits: Freepik

बीबी हो जाएगी खुश, जब गिफ्ट करेंगे ऑटोमैटिक कार, ये 10 हैं बेस्ट!

2-2 लाख तक डिस्काउंट पर उठा लें नई कार, पड़ोसी जल-भून जाएगा!

3 लाख कम देकर उठा लें नई कार, ऐसा ऑफर फिर कभी नहीं!

नए साल पर घर लाएं चमचमाती कार, पाएं 3 लाख तक डिस्काउंट, जल्दी करें