मिडसाइज सेडान में हुंडई , होंडा, स्कोडा, फॉक्सवैगन और मारुति सुजुकी कंपनी की गाड़ियों के बीच मुकाबला हैं। इस साल जनवरी से लेकर जुलाई तक बेस्ट सेलर गाड़ी कौन सी रही आइए जानते हैं।
मारुति सुजुकी सिआज इस साल जुलाई तक 4,206 यूनिट की सेलिंग के साथ पांचवें नंबर पर है। बीते साल जनवरी से जुलाई के बीच 7,193 यूनिट की बिक्री हुई थी।
होंडा सिटी का नाम मिडसाइज सेडान की सेलिंग में चौथे नंबर पर है। इस साल जुलाई तक 7,117 यूनिट की बिक्री हुई है। बीते साल यह आंकड़ा 12,122 यूनिट था।
स्कोडा स्लाविया बेस्ट सेलिंग सेडान की लिस्ट में तीसरे नंबर पर है। इस साल जुलाई तक इस गाड़ी की 8,443 यूनिट सेल हुई है। बीते साल इस अवधि में इसकी 10,835 यूनिट बिकी थी।
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हुंडई वरना है। इस साल के शुरुआती 7 महीनों में 11,364 यूनिट सेल हुई थी। बीते साल जनवरी से जुलाई तक 19,344 यूनिट सेल हुई थी।
इस साल जुलाई तक फॉक्सवैगन वर्टस की टोटल सेल 11,572 यूनिट हुई है। यह गाड़ी मिडसाइज सेडान की सेलिंग में पहले पायदान पर है। साल 2023 की शुरुआत से जुलाई तक इसकी 11,395 यूनिट बिकी थी।