बेस्ट सेलिंग मिडसाइज सेडान में Volkswagen Virtus सबसे आगे, देखें List
Cars Aug 12 2024
Author: Nitesh Uchbagle Image Credits:Social Media X
Hindi
मिडसाइज सेडान में कौन नंबर-1
मिडसाइज सेडान में हुंडई , होंडा, स्कोडा, फॉक्सवैगन और मारुति सुजुकी कंपनी की गाड़ियों के बीच मुकाबला हैं। इस साल जनवरी से लेकर जुलाई तक बेस्ट सेलर गाड़ी कौन सी रही आइए जानते हैं।
Image credits: Social Media X
Hindi
मारुति सुजुकी सिआज
मारुति सुजुकी सिआज इस साल जुलाई तक 4,206 यूनिट की सेलिंग के साथ पांचवें नंबर पर है। बीते साल जनवरी से जुलाई के बीच 7,193 यूनिट की बिक्री हुई थी।
Image credits: Social Media X
Hindi
होंडा सिटी
होंडा सिटी का नाम मिडसाइज सेडान की सेलिंग में चौथे नंबर पर है। इस साल जुलाई तक 7,117 यूनिट की बिक्री हुई है। बीते साल यह आंकड़ा 12,122 यूनिट था।
Image credits: Social Media X
Hindi
स्कोडा स्लाविया
स्कोडा स्लाविया बेस्ट सेलिंग सेडान की लिस्ट में तीसरे नंबर पर है। इस साल जुलाई तक इस गाड़ी की 8,443 यूनिट सेल हुई है। बीते साल इस अवधि में इसकी 10,835 यूनिट बिकी थी।
Image credits: Social Media X
Hindi
हुंडई वरना
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हुंडई वरना है। इस साल के शुरुआती 7 महीनों में 11,364 यूनिट सेल हुई थी। बीते साल जनवरी से जुलाई तक 19,344 यूनिट सेल हुई थी।
Image credits: Social Media X
Hindi
फॉक्सवैगन वर्टस
इस साल जुलाई तक फॉक्सवैगन वर्टस की टोटल सेल 11,572 यूनिट हुई है। यह गाड़ी मिडसाइज सेडान की सेलिंग में पहले पायदान पर है। साल 2023 की शुरुआत से जुलाई तक इसकी 11,395 यूनिट बिकी थी।