अगर आपको भी सप्ताह में 5 दिन की जगह अब सिर्फ 4 दिन काम और 3 दिन छुट्टी मिले तो कैसा रहे। जर्मनी में कंपनियों ने 4 Day Working कल्चर को अपनाना शुरू कर दिया है।
रिपोर्ट के मुताबिक, जर्मनी में कई कंपनियां अपने कर्मचारियों को हफ्ते के सात दिनों में से सिर्फ 4 दिन ही काम करने के लिए कह रही हैं। बाकी के बचे 3 दिन उन्हें आराम दिया जा रहा है।
जर्मनी में कर्मचारियों को अब हफ्ते में तीन दिन की छुट्टी तो मिलेगी ही, साथ ही उनके वेतन से कोई कटौती भी नहीं की जाएगी।
जर्मनी की करीब 45 कंपनियों ने 4-Day वर्किंग कल्चर को प्रयोग के तौर पर शुरू कर दिया है। ये कंपनियों सैलरी में किसी भी तरह की कटौती के बिना कर्मचारियों के काम के घंटे कम कर रही हैं।
2022 में ब्रिटेन की कई कंपनियों ने भी 4-Day वर्किंग कल्चर अपनाने को लेकर कई एक्सपेरिमेंट किए थे। इसके अलावा यूरोप के कुछ और देश इसे अपनाने की कोशिश में लगे हैं।
जर्मनी यूरोप की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। हालांकि, पिछले कुछ समय से उसे मंदी की मार झेलनी पड़ी है। ऐसे में जर्मनी एक बार फिर आर्थिक रूप से मजबूत होने के प्रयास कर रहा है।
जर्मनी की कंपनियों के पास सबसे बड़ी दिक्कत काम करने वाले लोगों की कमी है। माना जा रहा है कि 4-डे वर्किंग से प्रोडक्टिविटी तो बढ़ेगी ही, साथ ही कर्मचारियों की कमी भी नहीं रहेगी।
बता दें कि भारत में अभी ज्यादातर कंपनियों में 5-Day वर्किंग कल्चर है। हालांकि, नए लेबर लॉ के तहत भारत में भी 4-Day वर्किंग की डिमांड बढ़ रही है।