Hindi

जानें किस देश में अब 4 Day Working, कर्मचारियों की हुई बल्ले-बल्ले

Hindi

जर्मनी में कंपनियों ने 4 Day Working कल्चर किया लागू

अगर आपको भी सप्ताह में 5 दिन की जगह अब सिर्फ 4 दिन काम और 3 दिन छुट्टी मिले तो कैसा रहे। जर्मनी में कंपनियों ने 4 Day Working कल्चर को अपनाना शुरू कर दिया है।

Image credits: freepik
Hindi

जर्मनी में कर्मचारियों को अब हफ्ते में 4 दिन काम, 3 दिन आराम

रिपोर्ट के मुताबिक, जर्मनी में कई कंपनियां अपने कर्मचारियों को हफ्ते के सात दिनों में से सिर्फ 4 दिन ही काम करने के लिए कह रही हैं। बाकी के बचे 3 दिन उन्हें आराम दिया जा रहा है।

Image credits: freepik
Hindi

एक दिन की एक्स्ट्रा छुट्टी का नहीं कटेगा वेतन

जर्मनी में कर्मचारियों को अब हफ्ते में तीन दिन की छुट्टी तो मिलेगी ही, साथ ही उनके वेतन से कोई कटौती भी नहीं की जाएगी।

Image credits: freepik
Hindi

जर्मनी की 45 कंपनियों ने शुरू किया 4 Day वर्किंग कल्चर

जर्मनी की करीब 45 कंपनियों ने 4-Day वर्किंग कल्चर को प्रयोग के तौर पर शुरू कर दिया है। ये कंपनियों सैलरी में किसी भी तरह की कटौती के बिना कर्मचारियों के काम के घंटे कम कर रही हैं।

Image credits: freepik
Hindi

ब्रिटेन की कई कंपनियां तो 2022 में ही इसे अपना चुकीं

2022 में ब्रिटेन की कई कंपनियों ने भी 4-Day वर्किंग कल्चर अपनाने को लेकर कई एक्सपेरिमेंट किए थे। इसके अलावा यूरोप के कुछ और देश इसे अपनाने की कोशिश में लगे हैं।

Image credits: freepik
Hindi

यूरोप की सबसे बड़ी इकोनॉमी है जर्मनी

जर्मनी यूरोप की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। हालांकि, पिछले कुछ समय से उसे मंदी की मार झेलनी पड़ी है। ऐसे में जर्मनी एक बार फिर आर्थिक रूप से मजबूत होने के प्रयास कर रहा है।

Image credits: freepik
Hindi

4-डे वर्किंग से बढ़ेगी कर्मचारियों की प्रोडक्टिविटी

जर्मनी की कंपनियों के पास सबसे बड़ी दिक्कत काम करने वाले लोगों की कमी है। माना जा रहा है कि 4-डे वर्किंग से प्रोडक्टिविटी तो बढ़ेगी ही, साथ ही कर्मचारियों की कमी भी नहीं रहेगी।

Image credits: freepik
Hindi

भारत में अभी 5-Day वर्किंग कल्चर

बता दें कि भारत में अभी ज्यादातर कंपनियों में 5-Day वर्किंग कल्चर है। हालांकि, नए लेबर लॉ के तहत भारत में भी 4-Day वर्किंग की डिमांड बढ़ रही है।

Image Credits: freepik