Hindi

डिविडेंट बांटेंगी ये 5 कंपनियां, शेयर रखने वालों की हौगी मौज !

Hindi

डिविडेंट बांटेंगी ये कंपनियां

दुनिया की 5 बड़ी ऑयल कंपनियां नए साल में अपने शेयर होल्डर्स में करीब 100 अरब डॉलर का डिविडेंड बांटेंगी। ये कंपनियां विवादों में रहने के बावजूद लगातार मुनाफा कमा रही हैं।

Image credits: Getty
Hindi

कौन सी कंपनियां बांटेंगी डिविडेंट

दुनिया की दिग्गज ऑयल कंपनियों बीपी (BP), शेल (Shell), शेवरॉन (Chevron), एक्सॉन मोबिल (ExxonMobil) और टोटल एनर्जीस (TotalEnergies) डिविडेंट बांटने जा रही हैं।

Image credits: Getty
Hindi

कितना मिलेगा डिविडेंट

द गार्जियन ने इंस्टीट्यूट फॉर एनर्जी इकोनॉमिक्स एंड फाइनेंशियल एनालिसिस के हवाले से छपी रिपोर्ट के मुताबिक, शेयरधारकों को 2023 के लिए 100 अरब डॉलर का डिविडेंड बांट सकती हैं।

Image credits: Getty
Hindi

2022 में बांट चुकी हैं डिविडेंट

इन पांचों कंपनियों ने 2022 में भी अपने शेयर होल्डर्स को करीब 104 अरब डॉलर का डिविडेंड और शेयर बायबैक बांट चुकी हैं। ऐसे में एक बार फिर शेयरधारकों की मौज हो सकती है।

Image credits: Getty
Hindi

शेल कितना डिविडेंट बांटेगी

शेल ने नवंबर में 23 अरब डॉलर डिविडेंड बांटने का ऐलान किया था, हालांकि, कंपनी का मुनाफा कम है। कंपनी ग्रीन एनर्जी पर किए जा रहे खर्च से 6 गुना ज्यादा डिविडेंट बांटेंगी।

Image credits: Getty
Hindi

बीपी-शेवरॉन देगी इतना डिविडेंट

बीपी ने पहले ही 10 फीसदी डिविडेंड देने का ऐलान किया था। वहीं, शेवरॉन ने 75 अरब डॉलर और एक्सॉन मोबिल ने 50 अरब डॉलर के शेयर बायबैक का प्लान बनाया है।

Image credits: Freepik
Hindi

मुनाफा कम, फिर भी बांटेंगी डिविडेंट

IEEFA के विश्‍लेषक ट्रे कोवन ने बताया कि कमोडिटी बाजार की कीमतों में गिरावट की वजह से मुनाफा कम हुआ है, बावजूद इसके कंपनियां इस साल ज्‍यादा डिविडेंड दे सकती हैं।

Image Credits: Freepik