भारत में वैक्सीन किंग के नाम से मशहूर अदार पूनावाला की पत्नी नताशा पूनावाला भी मेट गाला 2023 में नजर आईं।
इस दौरान नताशा पूनावाला ने अपने लुक से हर किसी को चौंका दिया। मेट गाला में नताशा ने कुछ ऐसी ड्रेस पहनी जिसे देख हर कोई हैरान था।
मेट गाला 2023 में नताशा पूनावाला मिरर्ड शिआपरेली गाउन में नजर आईं। उनकी सिल्वर ड्रेस के फ्रंट पर बिल्ली के कानों की तरह डिजाइन दिखी।
पूरे मेट गाला में नताशा पूनावाला का 'कैट लुक' छाया रहा। बता दें कि मेट गाला इवेंट में नताशा पूनावाला का यह चौथा साला है।
इससे पहले यानी 2022 में नताशा पूनावाला गोल्डन ड्रेस में दिखी थीं। तब उन्होंने गोल्डन ब्रेस्टप्लेट जैसा कोर्सेट पहना था।
फैशन आइकॉन नताशा पूनावाला अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरों से चर्चा में रहती हैं। नताशा बॉलीवुड ही नहीं, हॉलीवुड के कई स्टार्स की भी करीबी हैं।
नताशा पूनावाला को फैशनिस्टा और सोशलाइट के तौर पर भी जाना जाता है। वे अक्सर बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर, मलाइका अरोड़ा संग नजर आती हैं।
नताशा पूनावाला फैशन के साथ ही सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं। इंस्टाग्राम पर ही उनके 730 K फॉलोअर्स हैं।
Gold Price Today: सोने के दाम 1 मई 2023, जानें 10 शहरों की कीमतें
Gold Price Today: सोने के दाम 27 अप्रैल 2023, जानें 10 शहरों की कीमतें
Gold Price Today: सोने के रेट 26 अप्रैल 2023, जानें 10 शहरों के दाम
Gold Price Today: सोने की कीमत 25 अप्रैल 2023, जानें 10 शहरों के दाम