Hindi

अमृत भारत एक्सप्रेस की INSIDE PHOTOS, जानें कितनी खास है ट्रेन

Hindi

अमृत भारत ट्रेन कितनी खास

वंदेभारत की तर्ज पर अमृत भारत एक्सप्रेस भी स्लीपर और जनरल ट्रेन आकर्षक एरोडाइनमिक डिजाइन, बेहतरीन आंतरिक साज-सज्जा, अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है।

Image credits: Our own
Hindi

अमृत भारत एक्सप्रेस में LHB कोच

अमृत भारत ट्रेन में आरामदायक और सुरक्षित सफर मिलता है। इन्हीं मापदंडों पर LHB कोच वाले पुश पुल रेक लगाए गए हैं, जो इसे खास बनाता है।

Image credits: Our own
Hindi

अमृत भारत ट्रेन की डिजाइन

अमृत भारत एक्सप्रेस एरोडाइनमिक डिजाइन में WAP5 लोकोमोटिव से लैस पुश-पुल ऑपरेशन के लिए अंत की दीवारों पर MU नियंत्रण युग्मक की विशेषताओं से तैयार की गई है।

Image credits: Our own
Hindi

अमृत भारत ट्रेन में क्या-क्या सुविधाएं

ट्रेन गार्ड रूम में मॉनिटर, लगेज रूम में CCTV, दिव्यांग के लिए रैंप, बेहतर लाइटिंग की व्यवस्था की गई है। इस ट्रेन के अंदरूनी हिस्से को विशेष रूप से तैयार किया गया है।

Image credits: Our own
Hindi

अमृत भारत एक्सप्रेस में क्या खास है

इस ट्रेन फोल्डेबल स्नैक टेबल, मोबाइल चार्जर, फोल्डेबल बोतल, खूबसूरत और सुविधापूर्ण तरह से डिजाइन किया गया है। इसकी सीट और बर्थ, सामान रैक, एरोसोल बेस्ड अग्निश्मन लगाया गया है।

Image credits: Our own
Hindi

अमृत भारत एक्सप्रेस कितनी सुरक्षित

इस ट्रेन में रेडियम रोशनी फर्श पट्टी, सुरक्षित सफर के लिए सीसीटीवी, स्टैंडअलोन यात्री घोषणा और सार्वजनिक सूचना प्रणाली, गार्ड संचालित PA सिस्टम लगाया गया है।

Image credits: Our own
Hindi

अमृत भारत ट्रेन में वॉशरूम

अमृत भारत ट्रेन में एडवांस वॉशरूम की व्यवस्था है। इलेक्ट्रो प्रेशर फ्लशिंग सिस्टम के साथ तीन इंडियन और एक वेस्टर्न कमोज की सुविधा है। दिव्यांग के लिए खास शौचालय बनाय या है।

Image credits: Our own
Hindi

अमृत भारत ट्रेन के शौचालय में सुविधाएं

इस ट्रेन के शौचालय में ऑटोमैटिक सैनिटेशन ओडोर कंट्रोल सिस्टम, शौचालय के अंदर मोबाइल रखने की जगह, ऑटोमैटिक साबुन डिस्पेंसर, बेहतर एलईडी लाइट फिटिंग की सुविधाएं हैं।

Image credits: Our own

30 दिसंबर को सस्ता हुआ सोना, अब इतने में मिल जाएगा 10 ग्राम Gold

भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 21 महीने के हाई पर,जानें सबसे ज्यादा किसका

20 साल में सबसे ज्यादा रही इन 10 देशों की GDP ग्रोथ,जानें भारत का नंबर

गिरे बाजार में भी इन 10 शेयरों ने किया मालामाल, जानें कौन-कौन से Stock