Hindi

अनंत अंबानी ही नहीं सलमान, विराट तक के बाल काटता है ये शख्स, जानें फीस

Hindi

अनंत अंबानी की प्री-वेडिंग में फेमस हेयर स्टाइलिस्ट

अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में फेमस हेयर स्टाइलिस्ट आलिम हकीम (Aalim Hakim) पहुंचे। इन्हीं से अनंत अंबानी समेत कई बड़े सेलिब्रिटीज हेयर स्टाइल करवाते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

आलिम हकीम कौन हैं

मुंबई में तीन सैलून खोल चुके आलिम हकीम की हेयर कटिंग स्टाइलिंग एकेडमी है। 1 लाख से ज्यादा बार्बर्स को ट्रेंड कर चुके हैं। बड़े सेलिब्रिटीज, स्पोर्टस पर्सन को स्टाइलिश लुक देते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

आलिम हकीम के क्लाइंट्स

आलिम हकीम के पॉपुलर क्लाइंट्स में अनंत अंबानी, सलमान खान, ऋतिक रोशन, विराट कोहली, एमएस धोनी, रजनीकांत, जूनियर NTR, कैटरीना कैफ, सचिन तेंडुलकर जैसे बड़े नाम हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

कभी 20 रुपए में करते थे हेयर कटिंग

आलिम हकीम 16 साल की उम्र में ही घर पर हेयर कटिंग की दुकान खोल ली थी। तब हेयर कटिंग का 20 रुपए और वॉशिंग-कटिंग का 30 रुपए चार्ज करते थे।

Image credits: Instagram
Hindi

हेयर कटिंग के साथ ग्रेजुएशन तक पढ़ाई

आलिम हकीम हेयर कटिंग के साथ ही अपनी पढ़ाई पूरी की। मुंबई के मीठीबाई कॉलेज से उन्होंने ग्रेजुएशन किया। कॉलेज में विवेक ओबेरॉय, श्रेयश तलपड़े, साजिद-वाजिद जैसे स्टार उनके दोस्त थे।

Image credits: Instagram
Hindi

ताज होटल में हेयर ड्रेसर की नौकरी

पढ़ाई पूरी करने के बाद आलिम हकीम ने मुंबई के ताज होटल में Madame Jacques सैलून में हेयर ड्रेसर की नौकरी की। जहां पॉपुलैरिटी मिलने के बाद भिंडी बाजार में खुद का सैलून खोल लिया।

Image credits: Instagram
Hindi

पेरिस-ऑस्ट्रिया से सीखी हेयर स्टाइलिंग

आलिम हकीम के टैलेंट को देख LOreal में काम करने वाली Binafer नाम की हेयर स्टाइलिस्ट ने उन्हें पेरिस और ऑस्ट्रिया से हेयर स्टाइलिंग सीखने का ऑफर दिया। इसके बाद काफी पॉपुलर हो गए।

Image credits: Instagram
Hindi

इस तरह क्लाइंट बने स्टार्स

पेरिस-ऑस्ट्रिया से आने के बाद आलिम हकीम की पॉपुलैरिटी बढ़ी तो बॉलीवुड स्टार्स भी हेयर कटिंग के लिए उनके पास आने लगे। अपने पिता की तरह हाकीम भी सेलिब्रिटीज के फेवरेट बन गए।

Image credits: Instagram
Hindi

आलिम हकीम का चार्ज कितना है

आज बॉलीवुड, स्पोर्ट्स, फैशन, मीडिया, बिजनेस से जुड़ी करीब-करीब सभी हस्तियां उनकी क्लाइंट है। आलिम सेलेब्स से एक सिटिंग के लिए 1 लाख से लेकर 5 लाख रुपए तक चार्ज करते हैं।

Image credits: Instagram

इन 10 Stocks में तूफानी तेजी, शेयर बाजार ने भी बना दिया नया रिकॉर्ड

महाशिवरात्रि पर खरीदना है सोना? जानें आज क्या है 24 कैरेट Gold का रेट

करोड़पति बनने का सबसे गजब फॉर्मूला, पाई-पाई जोड़कर बनाएं पैसा

कितना कैश लेकर फ्लाइट में कर सकते हैं सफर? जान लें नियम, वरना...