Hindi

Anant Radhika Pre Wedding : कैसा होगा ग्रैंड सेलिब्रेशन, कब क्या होगा

Hindi

अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी

भारत के सबसे दौलतमंद इंसान मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी इसी साल 12 जुलाई को राधिका मर्चेंट से शादी करने वाले हैं। इससे पहले उनका ग्रैंड प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन होने जा रहा है।

Image credits: Social media
Hindi

अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग

1 मार्च से लेकर 3 मार्च 2024 तक अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन गुजरात के जामनगर में चलेगा। इस प्रोग्राम ग्रैंड होने वाला है।

Image credits: social media
Hindi

अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग में गेस्ट

इस प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में कई इंटरनेशनल सेलिब्रिटीज शामिल हो रही हैं। बिल गेट्स, मेलिंडा गेट्स, मार्क जुकरबर्ग, इवांका और भूटान के राजा-रानी समेत कई हस्तियां शिकरत कर रही हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

बॉलीवुड से VVIP मेहमान

अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में अमिताभ बच्चन, रजनीकांत, शाहरुख खान, सलमान खान, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, दीपिका पादुकोण, सचिन तेंदुलकर जैसी हस्तियां शामिल हो रही हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

अनंत-राधिका प्री-वेडिंग का पहला दिन

इस ग्रैंड सेलिब्रेशन में पहले दिन यानी 1 मार्च 2024 की थीम 'An Evening in Everland' है, जिसमें सभी एलीगेंट गेस्ट कॉकटेल अटायर में नजर आ सकते हैं। कई हस्तियां परफॉर्म भी करेंगी।

Image credits: social media
Hindi

अनंत-राधिका प्री-वेडिंग का दूसरा दिन

2 मार्च 2024 को 'A Walk On The Wild Side' होगा, जिसका ड्रेस कोड 'Jungle Fever' है। यह जामनगर में अंबानी के एनिमल रेस्क्यू एंड रिहैबिलिटेशन सेंटर में होगा।

Image credits: Social media
Hindi

अनंत-राधिका प्री-वेडिंग के दूसरा दिन का सेलिब्रेशन

इसके बाद सभी मेहमानों को 'Mela Rouge' ले जाया जाएगा, जहां कई देसी एक्टिविटीज होंगी. इस प्रोग्राम के लिए सभी गेस्ट्स साउथ एशियन ड्रेस-अप में पहनकर आएंगे।

Image credits: Social media
Hindi

अनंत-राधिका प्री-वेडिंग का तीसरा दिन

3 मार्च, 2024 को एक साथ दो प्रोग्राम होंगे। पहला 'Tusker Trails' और दूसरा 'Hashtakshar', 'टस्कर ट्रेल्स' आउटडोर होगा, जहां गेस्ट जामनगर की खूबसूरती का लुत्फ उठाएंगे।

Image credits: Getty
Hindi

अनंत-राधिका प्री-वेडिंग का लास्ट प्रोग्राम

Tusker Trails के बाद प्री-वेडिंग का लास्ट प्रोग्राम 'Hashtakshar' होगा, जिसके लिए सभी गेस्ट के लिए ड्रेस कोड 'Heritage Indian Attire' हो सकता है।

Image credits: social media

ईशा अंबानी से भी ग्रैंड होगी अनंत-राधिका की शादी, इतना होगा खर्च

29 फरवरी को सस्ता हुआ सोना, जानें 10 बड़े शहरों में आज Gold Price

शेयर बाजार में सुनामी,लेकिन इन 10 Stock में निवेशकों ने जमकर कूटे पैसे

किस देश में हैं दुनिया की सबसे अरबपति महिलाएं, जानें भारत में कितनी?