Hindi

इंश्योरेंस स्टॉक में पैसा लगाएं और पाएं ₹300 का जबरदस्त प्रॉफिट!

Hindi

SBI Life Share Price

शुक्रवार, 25 अप्रैल को शेयर बाजार में गिरावट के दौरान एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी का शेयर जबरदस्त रफ्तार में दिखा। यह शेयर 5.15% की तेजी के साथ 1,691 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Getty
Hindi

SBI Life Share Price Target-1

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने इस शेयर पर BUY रेटिंग मेंटेन रखते हुए टारगेट प्राइस 2,000 रुपए दिया है। इस तरह हर शेयर पर 300 रुपए से ज्यादा की कमाई हो सकती है।

Image credits: freepik@pvproductions
Hindi

SBI Life Share Price Target-2

ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने भी इस शेयर पर BUY रेटिंग बरकरार रखते हुए टारगेट प्राइस 1,890 रुपए कर दिया है।

Image credits: Freepik@karandaev
Hindi

SBI Life Share Price Target-3

एंटिक ब्रोकिंग भी इस शेयर पर बुलिश हैं। इस शेयर की रेटिंग होल्ड से BUY अपग्रेड करते हुए टारगेट प्राइस 1,770 रुपए से बढ़ाकर 1,900 रुपए कर दिया है।

Image credits: Freepik@illust_unicorn
Hindi

SBI Life Insurance Share 52 Week H/L

SBI लाइफ शेयर का 52 वीक हाई लेवल 1,935 रुपए और लो लेवल 1,307 रुपए है। एक महीने में शेयर ने 8.68%, तीन महीने में 17.38%. छह महीने में 4.60%, एक साल में 17.13% रिटर्न दिया है।

Image credits: Freepik@chamithamalkagraphics
Hindi

SBI Life Insurance Q4 Results

जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 813.51 करोड़ रुपए रहा है, जो पिछले साल इसी तिमाही में 810.8 करोड़ रुपए था। शुद्ध प्रीमियम आय इस तिमाही में 5% घटकर 23,860.71 करोड़ रही।

Image credits: Freepik@dienfauh
Hindi

जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का घाटा

Q4 में निवेश आय में 1,040.8 करोड़ रुपए का घाटा हुआ, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 10,811.7 करोड़ के मुनाफे पर था। 2025 के लिए निवेश आय 51,410 करोड़ से 32,860 करोड़ हो गई है।

Image credits: Freepik@verganaharis
Hindi

डिस्‍क्‍लेमर

किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik

दूल्हे की चेन या दुल्हन के कंगन सब सस्ता! आज इतना गिरा Gold Rate

पेट्रोल-डीजल लेने से पहले जरूर देख लें नए रेट, जानें कहां सबसे सस्ता

Gold Big Breaking: 1 लाख से सस्ता हुआ गोल्ड, फटाफट चेक करें रेट

पेट्रोल-डीजल आज कहां सबसे सस्ता? फटाफट चेक करें City Wise रेट