Hindi

₹205 वाला PSU स्टॉक में दिखेगा सुपर बूम, खूब छापेगा पैसा!

Hindi

HUDCO क्या करती है

HUDCO हाउसिंग और अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स को फाइनेंस करती है। मेट्रो, रेलवे, हॉस्पिटल, सीवेज सिस्टम फाइनेंस करती है। मतलब देश की रफ्तार के साथ कंपनी का ग्रोथ भी दौड़ता है।

Image credits: Freepik@EyeEm
Hindi

HUDCO Share Price

शुक्रवार, 9 मई को हुडको के शेयर में 2.43% की गिरावट आई है। दोपहर 2.30 बजे तक ये शेयर 206.36 रुपए पर कारोबार कर रहा है।

Image credits: Freepik@art-pik
Hindi

HUDCO Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म इलारा कैपिटल इस शेयर पर बुलिश हैं और 361 रुपए का टारगेट दिया है। इस तरह शेयर पर 70% से भी ज्यादा का रिटर्न मिल सकता है।

Image credits: Freepik@dienfauh
Hindi

HUDCO Share Price High/Low

हुडको शेयर का 52 वीक हाई लेवल 354 रुपए और 52 वीक लो लेवल 159 रुपए है। कंपनी का मार्केट कैप 42,000 करोड़ रुपए है।

Image credits: Freepik@PaullGallery
Hindi

HUDCO का फ्यूचर प्लान

कंपनी मैनेजमेंट के अनुसार, कंपनी PPP प्रोजेक्ट्स में उतर रही है, इंटरेस्ट मार्जिन 3.25-3.3% तक रह सकता है। FY26 तक लोन बुक का टारगेट ₹1.5 लाख करोड़ और 2030 तक ₹3 लाख करोड़ है।

Image credits: Freepik@nathakornted
Hindi

HUDCO में क्यों लगाना चाहिए पैसा

सरकारी प्रोजेक्ट्स में कंपनी की डायरेक्ट एंट्री है। स्टेट गवर्नमेंट से बेहतरीन रिलेशन है। NPA कम और डिफॉल्ट की संभावना भी न के बराबर है। लॉन्ग टर्म में शेयर धमाल मचा सकता है।

Image credits: Freepik@artpik
Hindi

डिस्‍क्‍लेमर

किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik

भारत-पाक टेंशन में फुल अटैक मोड में Gold! देखें 10 बड़े शहरों में रेट

नई दिल्ली से पटना तक...भारत-पाक टेंशन में पेट्रोल-डीजल का लेटेस्ट रेट

दिल्ली में सोना ₹99K पार! भारत-पाक टेंशन में जानें अपने शहर का हाल

पेट्रोल-डीजल के रेट पर नहीं दिखा एयरस्ट्राइक का असर, जानें ताजा हाल