कोलगेट के शेयर पर ब्रोकरेज फर्म जेपी मॉर्गन ने 3,400 रुपए और जेफरीज ने 3,570 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है। 28 नवंबर, 2024 को शेयर 96.76 रुपए पर बंद हुआ।
ब्रोकरेज फर्म Nuvama ने आदित्य विजन के शेयर में दांव लगाने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 672 रुपए दिया है। 28 नवंबर, 2024 को शेयर 486 रुपए पर बंद हुआ।
नुवामा ने Prestige Estates के शेयर खरीदने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट 2,153 रुपए दिया है। 28 नवंबर, 2024 को शेयर 1,665.20 रुपए पर बंद हुआ।
नुवामा ने Brigade Enterprises के शेयर में दांव लगाने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 1,509 रुपए बताया है। 28 नवंबर, 2024 को शेयर 1,235 रुपए पर बंद हुआ।
नुवामा ने इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट इंडिया के शेयर को पोर्टफोलियो में रखने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 237 रुपए बताया है। 28 नवंबर, 2024 को शेयर 178.70 रुपए पर बंद हुआ।
HDFC सिक्योरिटीज ने अगले 3 महीने के लिहाज से शिपिंग कॉर्पोरेशन के शेयर का पहला टारगेट प्राइस 250 रुपए, दूसरा- 270 रुपए दिया है। 218 रुपए का स्टॉपलॉस लगाना है।
HDFC सिक्योरिटीज ने तीन महीने के लिए कंटेनर कॉर्पोरेशन के शएयर पर दांव लगाने की सलाह दी है। इसका पहला टारगेट 885, दूसरा- 922 रुपए दिया है। 766 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है।
इंजीनियर्स इंडिया के शेयर को भी HDFC सिक्योरिटीज ने खरीदने की सलाह दी है। इसका पहला टारगेट 215 रुपए और दूसरा टारगेट 226 रुपए दिया है। 180 रुपए का स्टॉपलॉस लगाना है।
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।