Hindi

मनचाहा रिटर्न चाहिए तो 8 शेयर खरीदने में न करें देर!

Hindi

1. Colgate Palmolive Share Price Target

कोलगेट के शेयर पर ब्रोकरेज फर्म जेपी मॉर्गन ने 3,400 रुपए और जेफरीज ने 3,570 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है। 28 नवंबर, 2024 को शेयर 96.76 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik@Tenso
Hindi

2. Aditya Vision Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म Nuvama ने आदित्य विजन के शेयर में दांव लगाने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 672 रुपए दिया है। 28 नवंबर, 2024 को शेयर 486 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik@dienfauh
Hindi

3. Prestige Estates Share Price Target

नुवामा ने Prestige Estates के शेयर खरीदने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट 2,153 रुपए दिया है। 28 नवंबर, 2024 को शेयर 1,665.20 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik@Idea24rich
Hindi

4. Brigade Enterprises Share Price Target

नुवामा ने Brigade Enterprises के शेयर में दांव लगाने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 1,509 रुपए बताया है। 28 नवंबर, 2024 को शेयर 1,235 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik@Tenso
Hindi

5. Electronics Mart India Share Price Target

नुवामा ने इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट इंडिया के शेयर को पोर्टफोलियो में रखने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 237 रुपए बताया है। 28 नवंबर, 2024 को शेयर 178.70 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik@Tenso
Hindi

6. Shipping Corporation Share Price Target

HDFC सिक्योरिटीज ने अगले 3 महीने के लिहाज से शिपिंग कॉर्पोरेशन के शेयर का पहला टारगेट प्राइस 250 रुपए, दूसरा- 270 रुपए दिया है। 218 रुपए का स्टॉपलॉस लगाना है।

Image credits: Freepik@madushankalm
Hindi

7. Container Corporation Share Price Target

HDFC सिक्योरिटीज ने तीन महीने के लिए कंटेनर कॉर्पोरेशन के शएयर पर दांव लगाने की सलाह दी है। इसका पहला टारगेट 885, दूसरा- 922 रुपए दिया है। 766 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है।

Image credits: Freepik@dienfauh
Hindi

8. Engineers India Share Price Target

इंजीनियर्स इंडिया के शेयर को भी HDFC सिक्योरिटीज ने खरीदने की सलाह दी है। इसका पहला टारगेट 215 रुपए और दूसरा टारगेट 226 रुपए दिया है। 180 रुपए का स्टॉपलॉस लगाना है।

Image credits: Freepik@art-pik
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik@megafilm

भर-भरकर छापने हैं नोट तो कस लें कमर, जल्द खुल रहा इस कंपनी का IPO

14% उछला Adani का ये Stock, गिरे बाजार इन 10 शेयरों ने भी बरसाए पैसे

STOCK BREAKOUT...57 रुपए के शेयर को MISS मत करना!

बिना रिस्क 9% तक चाहिए ब्याज, इन Banks की FD में डाल दें पैसा