Airtel Share के लिए बूस्टर डोज बनेगा Starlink Deal, भरेगा ऊंची उड़ान!
Business News Mar 12 2025
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:Getty
Hindi
Airtel-Starlink Deal
टेलीकॉम सेक्टर की कंपनी भारती एयरटेल और रिलायंस जियो ने एलन मस्क की कंपनी SpaceX के साथ डील की है। Starlink के जरिए दोनों कंपनियां अपनी इंटरनेट सर्विसेज बढ़ाएंगे।
Image credits: Getty
Hindi
भारतीय एयरटेल के यूजर्स की संख्या
सब्सक्राइबर बेस के मामले में रिलायंस जियो देश में नंबर-1 पर है। उसके पास 47.6 करोड़ सब्सक्राइबर्स हैं। दूसरे नंबर पर भारतीय एयरटेल है, जिसके पास 28.9 करोड़ सब्सक्राइबर्स हैं।
Image credits: Getty
Hindi
Bharti Airtel Share Price
बुधवार, 12 मार्च को एयरटेल का शेयर दोपहर 1.30 बजे तक 1,649.50 रुपए पर कारोबार कर रहा है। हालांकि, शुरुआत में इंट्राडे पर तेजी के साथ 1,717 रुपए पर पहुंच गया था।
Image credits: Getty
Hindi
Airtel Share Price Target-1
ब्रोकरेज फर्म Citi ने भारती एयरटेल पर बाय रेटिंग दी है। इस शेयर का टारगेट 1,920 रुपए रखा है। ब्रोकरेज ने कहा कि Starlink से डील से कंपनी को बड़ा फायदा होगा, जो शेयर पर दिखेगा।
Image credits: Getty
Hindi
स्टारलिंक से डील का एयरटेल को फायदा
ब्रोकरेज का कहना है कि इस डील से भारती एयरटेल उन इलाकों में टेलीकॉम सर्विसेज पहुंचा पाएगी, जहां अभी नहीं है। इससे B2B कनेक्टिविटी और अन् ऑफरिंग के अवसर पैदा होंगे।
Image credits: Getty
Hindi
Airtel Share Price Target-2
ब्रोकरेज फर्म जेपी मॉर्गन ने भारती एयरटेल के शेयर पर ओवरवेट रेटिंग दी है। इसका टारगेट 1,960 रुपए दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि SpaceX से डील में प्राइसिंग सबसे अहम फैक्टर होगा।
Image credits: Getty
Hindi
नोट
किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।