Business News

बजट 2024 में इनकम टैक्स पर कितनी छूट, जानें सर्वे में क्या बोलें लोग

Image credits: Social Media

केयर रेटिंग नाम की संस्था ने किया बजट 2024 को लेकर सर्वे

केयर रेटिंग ने उद्योग जगत से जुड़े 120 प्रमुख लोगों से उनकी प्रतिक्रिया मांगी है। जानिए इन कारोबारियों की बजट 2024 को लेकर क्या अनुमान है।

Image credits: Social Media

टैक्स छूट मिलेगी या नहीं

सर्वे में 63% लोगों का मानना है कि टैक्स में छूट नहीं मिलेगी। लेकिन 37% लोग मानते है कि इनकम टैक्स पर छूट मिल सकती है।

Image credits: Social Media

जॉब्स

57% उद्योगपतियों का मानना है कि सरकार को नौकरी बढ़ाने पर फोकस करना चााहिए। वहीं 46% लोग सरकार को टारगेट कैपेसिटी को बढ़ाने पर फोकस करने की बात कह रहे हैं।

Image credits: Social Media

व्यवसाय में सहारा या निर्यात पर फोकस

28% लोगों का कहना है कि सरकार को व्यवसाय में सहारा देने वाले उपायों पर फोकस करना चाहिए। वहीं 28% उद्योगपतियों का मानना है कि सरकार को निर्यात में सहारा देना चाहिए।

Image credits: Social Media

जियोपॉलिटिकल समस्याओं के होने की आशंका

केयर रेटिंग के सर्वे के मुताबिक, उद्योगपतियों का मानना है कि क्षमता के विस्तार पर सरकार को फोकस रहेगा। चुनौतियों के बारे में देखा जाए जियोपॉलिटिकल समस्याओं के होने की आशंका हैं।

Image credits: Social Media

बजट 2024 पर फाइनल प्रतिक्रिया

86% लोगों की प्रतिक्रिया है कि बजट सकारात्मक रहेगा। 1% लोग मानते है कि बजट नकारात्मक भी रह सकता है। 13% उद्यमी इस बजट के न्यूट्रल रहने कै तौर पर देखते है।

Image credits: Social Media