जी हां, सोमवार, 18 दिसंबर से 22 दिसंबर के बीच आप सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड के जरिए शुद्ध सोने में निवेश कर सकते हैं।
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की सोमवार से खुलने वाली इस सीरिज में सोने का रेट 6199 रुपए प्रति ग्राम तय किया गया है।
बता दें कि बाजार में सोने की कीमत करीब 6200 रुपए प्रति ग्राम के आसपास है। ऐसे में आप सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड के जरिए कम कीमत में शुद्ध सोने में निवेश कर सकते हैं।
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से निवेश किया जा सकता है। अगर आप ऑनलाइन अप्लाई करते हैं तो आपको हर एक ग्राम पर 50 रुपए की अतिरिक्त छूट मिलेगी।
यानी ऑनलाइन अप्लाई करने पर आपको 1 ग्राम सोने के लिए सिर्फ 6149 रुपए ही खर्च करने होंगे। अगर आप 10 ग्राम सोना लेते हैं तो आपको 500 रुपए की बचत होगी।
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड एक सरकारी बॉन्ड है, जिसे RBI जारी करता है। ये बॉन्ड 1 ग्राम सोने की कीमत के बराबर होता है। यानी 1 ग्राम सोने की जितनी कीमत होगी, उतनी ही बॉन्ड की वैल्यू होगी।
Sovereign Gold Bond में 2.5% सालाना ब्याज मिलता है। ये ब्याज इन्वेस्टर के खाते में छमाही आधार पर जमा किया जाता है।पैसों की जरूरत पड़ने पर बॉन्ड के बदले लोन भी मिल सकता है।
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की मैच्योरिटी 8 साल में होती है। हालांकि, इसमें 5 साल के बाद अगली ब्याज भुगतान तारीखों पर एक्जिट होने का ऑप्शन भी मिलता है।
बता दें कि सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में मैच्योरिटी पीरियड कम्प्लीट होने के बाद इससे मिलने वाला रिटर्न पूरी तरह टैक्स फ्री होता है।