भारत पर निज्जर की हत्या का आरोप लगाने के 11 दिन बाद ही कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो लाइन पर आ गए हैं। मतलब भारत की सख्ती का असर कनाडा पर नजर आने लगा है।
जस्टिन ट्रुडो ने मॉन्ट्रियल में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा- ग्लोबल लेवल पर भारत का महत्व लगातार बढ़ रहा है। ऐसे में जरूरी है कि दोनों देश मिलकर काम करें।
जस्टिन ट्रुडो ने कहा- भारत लगातार इकोनॉमिक ग्रोथ कर रहा है और जियोपॉलिटिक्स में भी अहम रोल निभाता है। हम भारत के साथ पूरी गंभीरता से बेहतर रिश्ते बनाने के लिए तैयार हैं।
कनाडा के अखबार नेशनल पोस्ट के मुताबिक, ट्रुडो ने कहा- भारत कनाडा के साथ मिलकर निज्जर मामले की तह तक जाने में मदद करे। ये किसी भी लोकतांत्रिक देश के लिए बेहद जरूरी चीज है।
जस्टिन ट्रुडो ने 18 सितंबर को अपनी संसद में आरोप लगाया था कि भारत सरकार के एजेंट निज्जर की हत्या में शामिल थे। उनके इस बयान के बाद दोनों देशों के रिश्तों में तनाव बढ़ गया था।
वहीं, भारत ने कनाडा के आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए इसका खंडन किया है। भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा था- कनाडा में अलगाववादी ताकतों और उग्रवाद से जुड़ा अपराध पनप रहा है।
भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा था- कनाडा में हमारे डिप्लोमैट्स को डराया-धमकाया जाता है, हमारे कॉन्सुलेट पर हमले किए जाते हैं।
जयशंकर ने कहा था- हमने कनाडा से साफ कहा है कि ये हमारी पॉलिसी नहीं है। फिर भी उनके पास कुछ सबूत हैं तो वो हमें बताएं। बिना पूरी जानकारी के कोई भी कदम नहीं उठाया जा सकता।