Hindi

महंगा होना वाला है ब्याज ! जान लें कहां मिल रहा सस्ता होम लोन

Hindi

क्या घर खरीदना होगा महंगा

RBI रेपो रेट कम करे, इसकी गुंजाइश नहीं है। बैंक पहले से ही ब्याज बढ़ाने के संकेत दे रहे हैं। पिछले दिनों बैंकों ने ब्याज रेट बढ़ाया भी है। ऐसे में होम लोन महंगा हो सकता है।

Image credits: stockphoto
Hindi

RBI एमपीसी की बैठक कब

होम लोन पर रेपो रेट का असर सीधे तौर पर होता है। रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की अगली बैठक अगस्त में है, जिसमें ब्याज दर कम होने की उम्मीद कम ही है।

Image credits: Getty
Hindi

क्यों कम नहीं होगा रेपो रेट

रिजर्व बैंक की MPC रेपो रेट कम करने से पहले खुदरा महंगाई दर के आंकड़ों पर फोकस करती है। अभी खुदरा महंगाई 5% के पार चल रही है। ऐसे में रेपो रेट में कमी की उम्मीद नहीं बन रही है।

Image credits: Freepik
Hindi

बैंक क्यों बढ़ा सकते हैं ब्याज

पिछले कुछ महीनों में कई बैंकों ने डिपॉजिट पर ब्याज बढ़ाया है। जमा पर ब्याज बढ़ाने का मतलब कर्ज पर भी बैंक ज्यादा ब्याज वसूलेंगे। यही कारण है कि बैंक होम लोन की ब्याज बढ़ा सकते हें।

Image credits: Freepik
Hindi

सबसे सस्ता होम लोन देने वाले बैंक

RBL बैंक- 8.20 फीसदी, यूको बैंक- 8.30 फीसदी, यूनियन बैंक- 8.35 फीसदी, इंडियन बैंक- 8.40 फीसदी और IDBI बैंक- 8.45 फीसदी

Image credits: freepik
Hindi

SBI, PNB में होम लोन की ब्याज दर

पंजाब नेशनल बैंक, 8.40%, बैंक ऑफ बड़ौदा- 8.40%, केनरा बैंक- 8.45%, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)- 8.50%, कर्नाटक बैंक- 8.50%

Image credits: freepik
Hindi

इन बैंकों में होम लोन की ब्याज दर 9% से कम

कोटक महिंद्रा बैंक- 8.70 फीसदी, साउथ इंडियन बैंक- 8.70 फीसदी, जेएंडके बैंक- 8.75 फीसदी, HDFC बैंक- 8.75 फीसदी, एक्सिस बैंक- 8.75 फीसदी

Image Credits: freepik