RBI रेपो रेट कम करे, इसकी गुंजाइश नहीं है। बैंक पहले से ही ब्याज बढ़ाने के संकेत दे रहे हैं। पिछले दिनों बैंकों ने ब्याज रेट बढ़ाया भी है। ऐसे में होम लोन महंगा हो सकता है।
होम लोन पर रेपो रेट का असर सीधे तौर पर होता है। रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की अगली बैठक अगस्त में है, जिसमें ब्याज दर कम होने की उम्मीद कम ही है।
रिजर्व बैंक की MPC रेपो रेट कम करने से पहले खुदरा महंगाई दर के आंकड़ों पर फोकस करती है। अभी खुदरा महंगाई 5% के पार चल रही है। ऐसे में रेपो रेट में कमी की उम्मीद नहीं बन रही है।
पिछले कुछ महीनों में कई बैंकों ने डिपॉजिट पर ब्याज बढ़ाया है। जमा पर ब्याज बढ़ाने का मतलब कर्ज पर भी बैंक ज्यादा ब्याज वसूलेंगे। यही कारण है कि बैंक होम लोन की ब्याज बढ़ा सकते हें।
RBL बैंक- 8.20 फीसदी, यूको बैंक- 8.30 फीसदी, यूनियन बैंक- 8.35 फीसदी, इंडियन बैंक- 8.40 फीसदी और IDBI बैंक- 8.45 फीसदी
पंजाब नेशनल बैंक, 8.40%, बैंक ऑफ बड़ौदा- 8.40%, केनरा बैंक- 8.45%, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)- 8.50%, कर्नाटक बैंक- 8.50%
कोटक महिंद्रा बैंक- 8.70 फीसदी, साउथ इंडियन बैंक- 8.70 फीसदी, जेएंडके बैंक- 8.75 फीसदी, HDFC बैंक- 8.75 फीसदी, एक्सिस बैंक- 8.75 फीसदी