भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की डिवोर्स की चर्चा है। मीडिया रिपोर्ट्स केअनुसार, वाइफ नताशा स्टेनकोविक से हार्दिक अलग हो रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तलाक बाद हार्दिक पांड्या को अपनी प्रॉपर्टी का 70 परसेंट वाइफ नताशा को देना होगा। चर्चा ये भी है कि इसी पैसे को जुटाने के लिए वह मुंबई इंडियंस में गए थे
हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक की शादी साल 2020 में हुई थी। वह मॉडल, डांसर और एक्ट्रेस हैं। बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं लेकिन शादी के बाद एक्टिंग से दूरी बना ली।
एक्टिंग से दूर होने के बावजूद नताशा स्टेनकोविक अच्छी कमाई करती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके पास विज्ञापन और इंस्टाग्राम प्रमोशन से अच्छा-खासा पैसा आता है।
हार्दिक पांड्या की वाइफ Natasa Stankovic के इंस्टाग्राम पर 4 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं। जहां से उनकी बढ़िया कमाई होती है। रिपोर्ट्स के अनुसार, उनकी नेटवर्थ करीब 20 रुपए है।
नताशा स्टेनकोविक की संपत्ति पति हार्दिक पांड्या से काफी कम है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हार्दिक की नेटवर्थ 91 करोड़ से ज्यादा है। हर वनडे मैच से 20 लाख और टेस्ट से 30 लाख कमाते हैं।
हार्दिक पांड्या-नताशा स्टेनकोविक लग्जरी लाइफस्टाइल जीते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों 30 करोड़ के घर में रहते हैं। जिसमें कई लग्जरी सुविधाएं हैं। दोनों के पास लग्जरी कारें हैं।