Hindi

Day-1 से पैसा बरसाएगा ये बिजनेस, नहीं चाहिए कोई डिग्री, हर घर डिमांड

Hindi

छोड़ो नौकरी, करो खुद का काम

शहर की नौकरी छोड़ गांव जाकर बिजनेस करना चाहते हैं तो आपके लिए डेयरी का बिजनेस अच्छा हो सकता है। इसके लिए फार्म बनाने के लिए बस थोड़ी सी जमीन चाहिए और कुछ पैसे।

Image credits: Getty
Hindi

डेयरी के लिए कितनी जमीन चाहिए

शुरुआत में गांव में डेयरी बिजनेस सेटअप करने के लिए इतनी जमीन की जरूरत होगी, जितनी में दो-तीन गाय या भैंस आराम से रह सकें।

Image credits: Freepik
Hindi

डेयरी शुरू करने का खर्च कितना आएगा

अगर जमीन आपकी है तो काफी सारा खर्च बच जाएगा। हर जगह गाय-भैंस की कीमतें अलग-अलग होती हैं। एक अच्छी भैंस जो 15-20 लीटर तक दूध देती है, वो 70-90 हजार रुपए तक में आ सकती है।

Image credits: Getty
Hindi

भैंस की कीमत

अगर 80-80 हजार की दो भैंसे लेते हैं तो खर्च 1.50 लाख रुपए के आसपास जाएगा। पशु आहार 1200-1500 रुपए, अन्य चीजें, खेत का फ्री चारा समेत दोनों के खाने पर मंथली खर्च 5-6 हजार हो सकता है

Image credits: Freepik@JJgfx
Hindi

डेयरी से कितनी होगी कमाई

2 भैंसों से कमाई और मुनाफा आपके एरिया में दूध की कीमत पर निर्भर करेगा। आप किसी को-ऑपरेटिव कंपनी से जुड़कर नियमित कमाई कर सकते हैं। बार-बार कस्टमर ढूंढने की जरूरत भी नहीं होगी।

Image credits: Freepik@studiograyleaf
Hindi

डेयरी फार्म से एक दिन की कमाई

भैंस का दूध आमतौर पर 65-70 रुपए लीटर जाता है। अगर आपकी दोनों भैंस 30 लीटर तक दूध देती हैं तो आपकी एक दिन की कमाई 1950 रुपए होगी।

Image credits: Freepik
Hindi

डेयरी फार्म का मुनाफा कितना होगा

हर दिन के हिसाब से महीने में कुल कमाई करीब 60,000 रुपए तक होगी। अगर आपका कुल खर्च 10 हजार रुपए भी मान लें तो आपका महीने का प्रॉफिट 50 हजार रुपए तक हो सकता है।

Image credits: Getty

'छावा' की तरह छा जाएंगे ये 6 शेयर, बरसाएंगे करारे-करारे नोट!

PM Kisan: 19वीं किस्त का पैसा खाते में आएगा या नहीं? इस तरह चेक करें

FLOP बाजार में इन 10 Stocks की दहाड़, पूरे हफ्ते छापते रहे पैसा!

बाजार के शेर, 5 दिन में ढेर! इस हफ्ते इन 10 Stocks ने खटिया खड़ी कर दी