Business News

कौन सा काम करती हैं सबसे ज्यादा चुनावी चंदा देने वाली 10 कंपनियां?

Image credits: Getty

1. फ्यूचर गेमिंग एंड होटल सर्विसेज

सैंटियागो मार्टिन की कंपनी ने सबसे ज्यादा 1,368 करोड़ का चंदा दिया है। अप्रैल 2019 से जनवरी 2024 तक टॉप पर बनी हुई है। कंपनी लॉटरी का कारोबार करती है। हेड ऑफिस कोयंबटूर में है।

Image credits: Getty

2. मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड

इस कंपनी ने 966 करोड़ रुपए का चुनावी चंदा दिया है। ये डैम और पॉवर प्रोजेक्ट्स का काम करती है।

Image credits: social media

3. क्विक सप्लाई चेन प्राइवेट लिमिटेड

कुल चुनावी चंदा 410 करोड़ रुपए। कंपनी लॉजिस्टिक एंड सप्लाई चेन का बिजनेस करती है।

Image credits: freepik

4. हल्दिया एनर्जी लिमिटेड

377 करोड़ रुपए इलेक्टोरल बॉन्ड लेने वाली हल्दिया एनर्जी लिमिटेड का पश्चिम बंगाल में थर्मल पॉवर प्लांट है।

Image credits: freepik

5. वेदांता लिमिटेड

376 करोड़ चुनावी चंदा देकर वेदांता लिमिटेड सबसे ज्यादा चंदा देने वाली 5वीं कंपनी है। यह सबसे बड़ी माइनिंग कंपनी है और इसकी स्थापना 25 जून, 1965 को हुई थी। हेडक्वार्टर मुंबई में है।

Image credits: freepik

6. एस्सेल माइनिंग एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड (EMIL)

इस कंपनी ने 225 करोड़ रुपए का चुनावी चंदा दिया है। साल 1950 में स्थापित देश की सबसे बड़ी लौह अयस्क खनन कंपनियों में शामिल है।

Image credits: Freepik

7. वेस्टर्न यूपी पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड

कुल चुनावी चंदा 220 करोड़, बिजली प्रोडक्टशन और डिस्ट्रीब्यूशन का काम

Image credits: Getty

8. भारती एयरटेल

दूरसंचार कंपनी भारतीय एयरटेल सबसे ज्यादा चुनावी चंदा देने में 8वें नंबर पर है। कंपनी ने 198 करोड़ रुपए चंदा दिया है।

Image credits: Social media

9. केवेंटर फूड पार्क इंफ्रा लिमिटेड

कुल चुनाी चंदा 195 करोड़ रुपए। 17 जून, 2010 में स्थापित कंपनी डेयरी प्रोडक्ट्स का बिजनेस करती है। हेडक्वार्टर कोलकाता में है।

Image credits: Our own

10. एमके एंटरप्राइजेज लिमिटेड

192 करोड़ रुपए का चंदा देने वाली कंपनी रिफाइन ऑयल और अन्य कारोबार करती है।

Image credits: Getty